विशाखापट्टनम में HPCL के प्लांट में मंगलवार को आग लग गई
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान पेट्रोलियन कार्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के प्लांट में मंगलवार को आग लगने के बाद धुएं के गुबार को देखा गया. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आग को काबू में करने के लिए दमकल की पांच गाडि़यों को मौके पर भेजा गया सूत्रों के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है और धुएं का गुबार अब छंट गया है.. डिवीजनल कमिश्नर ऑफ पुलिस एश्वर्या रस्तोगी ने बताया, 'HPCL के यूनिट 3 के प्लांट में धमाके की आवाज सुनी गई. दमकल की पांच गाडि़यां मौके पर मौजूद हैं, दमकल के और वाहनों को भेजा गया.' अधिकारियों के अनुसार आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है.अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान समझौते के बाद लेफ्टिनेंट Vinay Narwal के पिता ने दिया बयान