गन कल्चर के खिलाफ पंजाब की मान सरकार की बड़ी कार्रवाई : 813 हथियारों के लाइसेंस रद्द

सरकार का कहना है कि आगामी दिनों में अलग-अलग इलाकों में रैंडम चेकिंग की जाएगी. हिंसा और हथियारों का महिमामंडन करने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

गन कल्चर के खिलाफ पंजाब की मान सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. 

नई दिल्ली:

गन कल्चर के खिलाफ पंजाब की मान सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. पंजाब सरकार ने राज्य में दिए गए 813 गन के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं. अब तक पंजाब सरकार 2000 से अधिक आर्म्स लाइसेंस रद्द कर चुकी है. पंजाब सरकार ने कहा है कि बंदूक रखने के लिए नियमों का पालन करना होगा. अब पंजाब में सार्वजनिक समारोहों, धार्मिक स्थलों, विवाह समारोहों या दूसरे किसी भी कार्यक्रमों में हथियारों को ले जाने और प्रदर्शित करने पर रोक है. 

सरकार का कहना है कि आगामी दिनों में अलग-अलग इलाकों में रैंडम चेकिंग की जाएगी. हिंसा और हथियारों का महिमामंडन करने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा. पंजाब में कुल 3 लाख 73 हजार 53 आर्म्स लाइसेंस दिए गए हैं. आज लुधियाना ग्रामीण के 87, शहीद भगत सिंह नगर के 48, गुरदासपुर के 10, फरीदकोट के 84, पठानकोट के 199,
होशियापुर के 47, कपूरथला के 6, एस.ए.एस कस्बा के 235, संगरूर के 16, अमतृसर आयुक्तालय के 27, जालंधर आयुक्त कार्यालय के 11 और कई अन्य जिलों के लोगों के आर्म्स लाइसेंस कैंसिल किए गए है.

यह भी पढ़ें-
"...मैं भयभीत हो गई" : होली पर हुई घटना के बारे में जापानी महिला ने सोशल मीडिया पर बयां किया दर्द
"...भ्रष्टचारी महसूस करें कि वे कानून से ऊपर नहीं" : जांच का सामना कर रहे विपक्षी नेताओं पर भाजपा

Topics mentioned in this article