गुजरात में हड़प्पा संस्कृति के केंद्र लोथल में बड़ा हादसा सामने आया है. बुधवार को मिट्टी धंसने से आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की दो महिला अधिकारी इसमें दब गईं. इसमें एक महिला की मौत हो गई. आर्कियोलॉजिकल साइट पर एक म्यूजियम बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई दोनों महिलाएं दिल्ली से गुजरात के लोथल पहुंची थीं.
अचानक से धंस गई मिट्टी
जानकारी के अनुसार आर्कियोलॉजिकल साइट पर दिल्ली से पहुंची दो महिला अधिकारी मिट्टी में दब गईं. जिनमें से एक अधिकारी की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा उस वक्त पर हुआ जब महिला अधिकारी मिट्टी की सैंपलिंग कर रही थीं. इसी दौरान मिट्टी खिसक गई. दोनों महिला महिला अधिकारी उस मिट्टी में दब गईं.
एक महिला अधिकारी की मौत
सुरभि वर्मा नाम की महिला अधिकारी की मौत हो गई, जबकि यामा दीक्षित नाम की महिला अधिकारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह दोनों जियोलॉजिस्ट हैं. लोथल की इस हेरीटेज साइट पर एकाएक मिट्टी धंसने की सुचना सबसे पहले दमकल को मिली. इसके बाद अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. इस घटना में प्रभावितों को अस्पताल भेजा गया है.
गड्ढे खोदने के बाद ले रही थीं सैंपल
यह दोनों महिलाएं वहां पर कुछ पीएचडी के स्टूडेंट के साथ 15 फीट गड्ढों को खोदे जाने के बाद सैंपल ले रही थीं. इस घटना पर अभी तक एएसआई ने कोई भी बयान जारी नहीं किया है, हालांकि घटना के बाद गांधीनगर से लेकर दिल्ली तक हड़कंप है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि मृतक सुरभि वर्मा दिल्ली आईआईटी से पीएचडी भी कर रही थीं.