Kullu Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से रविवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई. कुल्लू के मणिकर्ण में भूस्खलन और तेज हवा के कारण कायल का एक विशाल पेड़ अचानक सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर गिर पड़ा. पेड़ के साथ पहाड़ी का मलबा भी नीचे गिरा. जिसके मलबे में दबकर 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों घायल भी हुए. हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर दुख जताया है. साथ ही राहत बचाव कार्य और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए.
हिमाचल की धार्मिक नगरी कही जाती है मणिकर्ण
उल्लेखनीय हो कि मणिकर्ण को हिमाचल प्रदेश की धार्मिक नगरी कहा जाता है. मणिकर्ण में नव संवत के दिन बड़ा हादसा पेश आया. यहां कायल का एक पेड़ तेज हवा के चलते गिरा, जिससे नीचे खड़ी गाड़ियों पर पेड़ गिरने से छह लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृतकों में कुछ पर्यटक भी शामिल हैं. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. स्थानीय लोग और प्रशासन पेड़ को हटा कर रास्ते को क्लियर कराने की कोशिश में जुटे हैं.
कुल्लू के मणिकर्ण में हुए हादसों में मरने वालों में तीन पुरुष और तीन महिलाएं है. बताया गया यह हादसा रविवार शाम करीब 5 बजे हुआ. तब गुरुद्वारे के सामने कई लोग गाड़ियां लगाकर बैठे थे. उसी दौराना अचानक भूस्खलन हुआ, जिससे पेड़ के साथ-साथ पहाड़ी का मलबा भी गिरा, जिसकी चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई.
सीएम ने जताया दुख, राहत कार्य और घायलों के उचित इलाज के निर्देश
मणिकर्ण में हुए हादसे पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दुख जताया है. यहां गुरुद्वारा मनिकरण साहिब के समीप भू-स्खलन और पेड़ गिरने की घटना के कारण 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना की.
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन कुल्लू को घटना स्थल पर तत्काल राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को बेहतरीन उपचार और हर संभव सहायता प्रदान की जाए.