'नेताजी' के सम्मान का चुनाव है मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव: डिंपल यादव

सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह उनको यह उपचुनाव जिताएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है और जनता को धोखा देती है.
मैनपुरी (उत्तर प्रदेश):

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और पूर्व सांसद डिम्पल यादव ने बुधवार को कहा कि यह उपचुनाव ‘नेताजी' (मुलायम सिंह यादव) के सम्मान का चुनाव है. डिंपल ने मैनपुरी स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पार्टी की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, 'ये चुनाव नेताजी के सम्मान का चुनाव है. मुझे उम्मीद है कि आप सब उनका सम्मान रखेंगे. नेताजी ने सदैव सबका सम्मान रखा था, उनकी सोच और विचारों को हम सब आगे लेकर जाएंगे.'

गौरतलब है कि मैनपुरी लोकसभा सीट ‘नेताजी' के नाम से मशहूर रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हुई है. डिंपल उनकी बहू हैं. इस सीट पर उपचुनाव के तहत आगामी पांच दिसंबर को मतदान होगा.

डिंपल ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2012 से 2017 तक सत्तारूढ़ रही सपा की सरकार ने गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू कराई थी और कन्या विद्या धन की शुरुआत की थी. लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार सिर्फ बड़े-बड़े दावे करती है और जनता को धोखा देती है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘देश में महंगाई चरम पर है, रसोई गैस का सिलिंडर 1100 रुपये का हो गया है. एक गृहणी के लिए यह सब बहुत मुश्किल होता है.''

Advertisement

डिंपल ने पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि वह उनको यह उपचुनाव जिताएंगी. उन्होंने कहा 'मैं चाहती हूं कि हर बूथ पर एक महिला हो. पुरुषों से ज्यादा महिलाएं आगे रहें. मेरा उद्देश्य है कि मैं आपसे सीधे जुड़ सकूं.'

Advertisement

उन्होंने एक नम्बर भी जारी किया और महिलाओं से आग्रह किया कि वे सभी इसके माध्यम से उनसे जुड़ सकती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines April 8: Trump Tariff | Delhi Weather Today |Waqf Bill In SC | Rahul Gandhi Bihar News