"डिंपल यादव के खिलाफ मैनपुरी से नहीं उतारें उम्मीदवार," JDU की सभी दलों से अपील

डिंपल यादव कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं. फिरोजाबाद में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी डिंपल की राह आसान नहीं है. यहां सपा का सीधा मुकाबला भाजपा से होगा. भाजपा भी इस सीट पर दमदारी से चुनाव लड़ेगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी डिंपल की राह आसान नहीं है.

जनता दल (यूनाइटेड) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) और अन्य सभी दलों से उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवार न उतारने की अपील की. जेडीयू ने कहा है कि यह दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव के लिए ‘सच्ची श्रद्धांजलि' होगी. यादव इस सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे थे.

सपा के मुखिया और अपने समय के सबसे बड़े समाजवादी नेताओं में से एक मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव कराना पड़ा है. उपचुनाव 5 दिसंबर को होगा. जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री किसानों और मजदूर वर्ग के बड़े नेता थे तथा उनके योगदान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने स्वीकार किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा और बसपा सहित सभी दलों से (मैनपुरी सीट से) चुनाव न लड़ने और डिंपल यादव का समर्थन करने की अपील करते हैं. यह मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.'' उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने उन्हें (डिंपल को) अपना समर्थन दिया है.

बता दें कि डिंपल यादव कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं. फिरोजाबाद में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी डिंपल की राह आसान नहीं है. यहां सपा का सीधा मुकाबला भाजपा से होगा. भाजपा भी इस सीट पर दमदारी से चुनाव लड़ेगी.

मैनपुरी सीट पर नेताजी मुलायम सिंह यादव का हमेशा दबदबा रहा. 2अक्तूबर 1992 को मुलायम सिंह यादव ने सपा का गठन किया. इसके ठीक बाद उन्होंने मैनपुरी लोकसभा सीट पर 1996 में चुनाव लड़ा और जीता. नेताजी ने सैफई को जन्मस्थली तो वहीं मैनपुरी को हमेशा अपनी कर्मस्थली माना.

ये भी पढ़ें:-

ससुर मुलायम की सीट पर आमने-सामने होंगी दो बहुएं? क्या डिंपल के खिलाफ उतरेंगी अपर्णा यादव

"राज्यसभा जाने की जिद नहीं की, अखिलेश यादव ने बड़ा दिल दिखाया"- NDTV से बोले जयंत चौधरी

Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज