गाम्बिया कफ सिरप मामला : भारतीय फार्मा कंपनी Maiden की कुछ दवाएं चार राज्‍यों में गुणवत्‍ता टेस्‍ट में हुई थीं 'फेल'

पब्लिक हेल्‍थ एक्टिविस्‍ट दिनेश ठाकुर ने NDTV से बातचीत में कहा, " जब मैंने मैडन फार्मा को लेकर रिसर्च की तो ऐसी काफी कमी दिखी है. हमारे यहां एक रेगुलेटरी सिस्टम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

भारत में भी मैडन फार्मा की अलग-अलग दवाओं को चार राज्यों ने गुणवत्ता के पैमाने पर खरा नहीं पाया था

नई दिल्‍ली:

गाम्बिया में भारत में बने कफ सिरप से 66 लोगों की मौत के मामले में भारतीय फार्मा कंपनी Maiden Pharmaceutical का नाम सामने आया है. मैडेन फार्मा की अलग-अलग दवाओं को देश के चार राज्यों ने गुणवत्ता के पैमाने पर खरा नहीं पाया था. यहां तक कि वियतनाम ने कंपनी को बैन किया था. इस संबंध में पब्लिक हेल्‍थ एक्टिविस्‍ट दिनेश ठाकुर ने NDTV से बातचीत में कहा, " जब मैंने मैडन फार्मा को लेकर रिसर्च की तो ऐसी काफी कमी दिखी है. हमारे यहां एक रेगुलेटरी सिस्टम नहीं है. हमारे पास एक सेंट्रल रेगुलेटर है जिसको सेंट्रल ड्रग्‍स स्‍टेंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) कहते हैं, लेकिन हर राज्‍य के अपने रेगुलेटर हैं. हमने पाया कि केरल और गुजरात के रेगुलेटर ने बताया था कि इनके दवाइयों की गुणवत्ता में कमी है. बिहार की जो पब्लिक प्रोक्योरमेंट एजेंसी थी उन्होंने भी एक सिरप को ब्लैकलिस्ट किया था.

ठाकुर ने बताया, " वियतनाम ने कुछ साल पहले बहुत सारी कंपनियों को उनकी खराब गुणवत्ता की वजह से ब्लैकलिस्ट किया था, उसमें ये कंपनी भी शामिल थी. जब कंपनी का ऐसा रिकॉर्ड है तो आखिर इसको परमिशन कैसे दी गई? एक्‍सपोर्ट की परमिशन सिर्फ सेंट्रल रेगुलेटर देता है. CDSCO की वेबसाइट पर इस कम्पनी का नाम लिखा है. इस कंपनी ने अपनी वेबसाइट हटा दी है. ये भी हुआ है कि इस कम्पनी के डायरेक्टर्स पर कुछ केस भी कोर्ट में मिले हैं. ये सारी घटनाक्रम हमारे देश की दवाओं को लेकर व्यवस्था को दर्शाता है."

Advertisement

Maiden Pharmaceutical का कच्‍चा चिट्ठा

बिहार (2008) : Erythromycin stearate 125mg syrup (4 बैच की गुणवत्ता खराब पाई गई)

बिहार ( 2011) : Methylergometrine tab (नकली)

वियतनाम : कंपनी 2011 से 2013 तक प्रतिबंधित

गुजरात ( 2013) : Macipro Tab ( डिसोल्यूशन की दिक्कत)

जम्मू कश्मीर ( 2020) : Cyproheptadine Hydrochloride Syrup IP (गुणवत्‍ता में घटिया) 

केरल ( 2021) : Metformin 1000 Tab (डिसोल्यूशन की दिक्कत)

केरल ( 2021) : Easiprin ( IP स्टैंडर्ड पर खरी नहीं पाई गई)

केरल ( 2021) : Metformin 500mg (डिसोल्यूशन की दिक्कत)

केरल ( 2021) : Maikal D Tab (गुणवत्‍ता में घटिया)

* "'राम-कृष्ण को नहीं मानूंगा' शपथ पर घिरे दिल्ली के मंत्री, BJP ने साधा निशाना तो AAP ने किया पलटवार
* ज्ञानवापी मामला : कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर टला फैसला, 11 अक्टूबर को फिर होगी सुनवाई

Advertisement