गलवान घाटी में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को महावीर चक्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
नई दिल्ली:
पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हुए हिंसक झड़प में शहीद होने वाले कर्नल संतोष बाबू को मंगलवार (23 नवंबर) को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में महावीर चक्र से सम्मानित किया गया. महावीर चक्र वीरता का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है. रक्षा अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति मरणोपरांत कर्नल संतोष बाबू के साथ शहीद हुए चार और सैनिकों को वीर चक्र से सम्मानित किये. पिछले साल 15 जून को बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू समेत 20 सैनिक चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए थे.
आमने-सामने की इस लड़ाई में चीन के करीब 45 से 50 सैनिक मारे गए थे. इन सैनिकों ने हैंड टू हैंड यानि गुथमगुथी में चीनी सैनिकों के हौसले पस्त कर दिए. देश के लिये इन सैनिकों ने अपनी जान कुर्बान कर दिए.
गलवान के शहीदों को सम्मान, शहीद संतोष बाबू को महावीर चक्र
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor, Mahadev और Shiv Shakti: संसद में पाक पर हमला, आतंकियों के खात्मे से पाक निराश