महाराष्ट्र में आज से UNLOCK का दौर शुरू, बसें चालू, रेस्तरां-जिम भी खुले, यहां रहेगी पाबंदी

Maharashtra Unlock: महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में दो महीने के कर्फ्यू के बाद आज से बड़ी रियायत मिली है. दुकानों के साथ रेस्तरां और जिम खोलने की भी इजाज़त मिल गई है. साथ ही सड़कों पर बेस्ट की बसें फिर दौड़ेंगी, हालांकि लोकल ट्रेन सेवा अभी बंद रहेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Maharashtra Unlock: महाराष्ट्र में 2 महीने बाद आज से अनलॉक का दौर शुरू हो रहा है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई में तीसरे स्तर का अनलॉक
होटल, दुकानें, सार्वजनिक स्थल खुलेंगे
50% क्षमता के साथ कामकाजी दिन खुलेंगे होटल
मुंबई:

कोरोना के चलते महाराष्ट्र में 2 महीने बाद आज से अनलॉक का दौर शुरू हो रहा है. महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में दो महीने के कर्फ्यू के बाद आज से बड़ी रियायत मिली है. दुकानों के साथ रेस्तरां और जिम खोलने की भी इजाज़त मिल गई है. साथ ही सड़कों पर बेस्ट की बसें फिर दौड़ेंगी, हालांकि लोकल ट्रेन सेवा अभी बंद रहेगी. बता दें कि महाराष्ट्र में अनलॉक के लिए पूरे राज्य को ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता और संक्रमण दर के हिसाब से पांच स्तर में बांटा गया है. मुंबई और ठाणे को इस हिसाब से तीसरे स्तर में रखा गया है.

कोरोना की दूसरी लहर सुस्त पड़ने के बाद UNLOCK की राह पर देश, जानें किस राज्य में ढील, कहां पाबंदियां

24 घंटे में 233 लोगों की मौत

कोरोना के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 12,557 नए कोरोना के केस सामने आए हैं, जबकि 233 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल राज्य में 1 लाख 85 हज़ार से अधिक एक्टिव केस हैं. मुंबई की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां 794 नए केस सामने आए हैं जबकि 20 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement

महाराष्ट्र : पांच चरणों का अनलॉक यहां समझें

  • पांच स्तर की अनलॉक प्रक्रिया
  • संक्रमण दर, ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता आधार
  • पहले स्तर में 5% से कम संक्रमण, 75% ऑक्सीजन बेड
  • पहले स्तर वाले शहर पूरी तरह से अनलॉक
  • दूसरे स्तर में 5% से कम संक्रमण, 65% ऑक्सीजन बेड
  • तीसरे स्तर में 5 से 10% संक्रमण, 40% ऑक्सीजन बेड
  • मुंबई में तीसरे स्तर का अनलॉक
  • मुंबई: होटल, दुकानें, सार्वजनिक स्थल खुलेंगे
  • मुंबई: 50% क्षमता के साथ कामकाजी दिन खुलेंगे होटल
  • पार्सल, होम डिलीवरी और खाना ले जाने की छूट
  • निजी कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुलेंगे
  • मुंबई: मॉल, सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे
  • मुंबई: आम लोगों के लिए लोकल सेवा बंद

लोकल ने चलने से लोग परेशान
महाराष्ट्र में बेशक अनलॉक शुरू हो गया है, लेकिन अभी भी कई पाबंदियां हैं. मुंबई की बात करें तो लोकल ट्रेन के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ेगा.सबसे ज्यादा वो लोग परेशान है, जिन्हें काम पर जाना है. काम पर पहुंचने के लिए लोगों को काफी वक्त लग रहा है. लोकल शुरू न होने से सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ रहा है, जिससे आम लोगों को दफ्तर पहुंचने में और देरी हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: तस्वीरों के जरिए भारतीय सेना ने बताया पाकिस्तान के Airbase कैसे हुए तबाह
Topics mentioned in this article