महाराष्ट्र : अनंत चतुर्दशी के अवसर पर कड़ी सुरक्षा के बीच दी जा रही गणपति बप्पा को विदाई

 10 दिन की पूजा के बाद आज गणेश भक्त अपने प्रिय बप्पा को विदाई देंगे. इसके लिए गिरगांव चौपाटी, दादर चौपाटी, जुहू बीच और मार्वे सहित कुल 73 विसर्जन स्थल हैं, जबकि 153 कृतिम तालाब बनाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गणपति विसर्जन .... (प्रतीकात्मक फोटो)

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर महाराष्ट्र का सबसे बड़ा पर्व गणेशोत्सव का आज गणपति विसर्जन के साथ खत्म हो जाएगा. एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस वर्ष गणेश उत्सव कोविड-19 महामारी संबंधी प्रतिबंधों के बिना आयोजित किया गया था और कई हजार लोगों के मुंबई में आयोजित होने वाली विसर्जन यात्राओं में शामिल होने की उम्मीद है.

 10 दिन की पूजा के बाद आज गणेश भक्त अपने प्रिय बप्पा को विदाई दे रहे हैं. इसके लिए गिरगांव चौपाटी, दादर चौपाटी, जुहू बीच और मार्वे सहित कुल 73 विसर्जन स्थल हैं, जबकि 153 कृतिम तालाब बनाए गए हैं. समंदर में विसर्जन और व्यवस्था के लिए बीएमसी ने 5 मोटर बोट, 39 जर्मन बोट की व्यवस्था की है.

विसर्जन स्थलों पर 3 हजार से ज्यादा फ्लड लाइट लगाए गए हैं. इसके साथ ही 786 लाइफ गार्ड तैनात किए जाएंगे. सब कुछ शांति से संपन्न हो इसके लिए मुंबई पुलिस ने भी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है. 3200  पुलिस के अफसर और 15500 पुलिस  जवान सभी अहम ठिकानों पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा 8 एसआरपीएफ, एक आरएएफ, फोर्स वन की एक कंपनी और 750 होम गार्ड भी तैनात रहेंगे.

Video : कोल्हापुर के प्रशासन की अनूठी पहल, कन्वेयर बेल्ट से गणपति का विसर्जन

Featured Video Of The Day
Kamala Harris को Politics में हुए हैं 7 साल! फिर कैसे बन गईं President Election में Candidate?