Maharashtra News: युवक ने नाबालिग प्रेमिका का अपहरण कर वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, अरेस्ट

18 जून को लड़के ने कमल चौक इलाके में अपने साथ शाकिन मोहम्मद सिद्दकी (25) की मदद से बाइक पर बैठने के लिए मजबूर किया. लड़के ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एक युवक ने नाबालिग प्रेमिका अपहरण करके वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, अरेस्ट
नागपुर:

महाराष्ट्र के नागपुर में एक 19 साल के लड़के ने 17 साल की नाबालिग का कथित तौर पर अपहरण किया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस पूरे घटनाक्रम के मामले में पुलिस ने युवक और उसकी मदद करने वाले साथी को गिरफ्तार कर लिया है. नागपुर पुलिस ने रविवार को इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी समीर खान सलीम खान और युवती के बीच दोस्ती एक कॉमन फ्रेंड के जरिए 2019 में हुई थी. दोनों के बीच गहरा रिश्ता था और वे रेगुलर टिकटॉक वीडियोज भी अपलोड करते थे. एफआईआर के आधार पर जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि लड़के ने युवती से शादी का वादा किया था. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे. दोनों के बीच सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था कि तभी लड़के को युवती के किसी अन्य से अफेयर को लेकर शक हुआ.

18 जून को लड़के ने कमल चौक इलाके में अपने साथ शाकिन मोहम्मद सिद्दकी (25) की मदद से बाइक पर बैठने के लिए मजबूर किया. लड़के ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. उन्होंने इसमें ये भी जानकारी दी कि लड़की को विट्टा भट्टी इलाके में ले जाया गया, जहां उसके साथ मार-पिटाई की गई.

अधिकारी ने ये भी बताया कि आरोपी ने लड़की को कथित तौर पर जान से मारने की कोशिश की, लेकिन लड़की खुद को बचाने में सफल रही.  कुछ स्थानीय लोगों ने ट्विटर के जरिए पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद अपराध शाखा के अधिकारियों ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार तक लिया. इस मामले में पोस्को के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Budget 2025 का सम्पूर्ण निचोड़, अर्थ जगत के सबसे बड़े दिग्गजों से समझिए बजट 2025 | Nirmala Sitharaman
Topics mentioned in this article