अकोला:
महाराष्ट्र के अकोला के जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक पर 6 छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है. बता दें कि मंगलवार को ही महाराष्ट्र के बदलापुर के एक स्कूल में छोटी बच्चियों से यौन शोषण का मामला भी सामने आया था और अब एक शिक्षक पर छात्राों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है.
बता दें कि इस मामले में आरोपी शिक्षक प्रमोद सरदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि वो पिछले चार महीने से स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों को अश्लील वीडियो दिखा रहा था. जब घरवालो की इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Featured Video Of The Day
Haryana IPS Puran Kumar Suicide में नया मोड़, अब ASI ने भी की आत्महत्या! मरने से पहले खोला 'काला सच'