महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उद्धव ठाकरे को झटका, वरिष्ठ नेता Ravi Raja बीजेपी में हुए शामिल

महाराष्ट्र की  288 सीटों वाली विधानसभा के लिए एक चरण में वोट डाले जाएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में वोट डाले गए थे. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) से पहले उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी को बड़ा झटका लगा है. घाटकोपर के UBT के उप विभाग प्रमुख ने पार्टी से त्यागपत्र देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. रवी राजा  5 बार नागरसेवक रह चुके हैं. रवी राजा BMC में विरोधी दल के नेता रह चुके हैं. BMC की विषयों पर गहन अध्ययन करने वाले नेता माने जाते हैं. बीजेपी की तरफ से उन्हें मुंबई बीजेपी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. 

इस मौके पर बीजेपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आने वाले समय में रवी राजा के जरिये और भी कंग्रेस के बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल होंगे. हालांकि उन्होंने उन नेताओं का नाम बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जनता के मन मे अब भरोसा बनने लगा है कि महायुति की सरकार फिर से बनने जा रही है. 

20 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की  288 सीटों वाली विधानसभा के लिए एक चरण में वोट डाले जाएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में वोट डाले गए थे. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा. 23 नवंबर को मतगणना होगी.

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी तथा नामांकन की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर होगी. कुमार ने बताया कि नामांकन पत्र चार नवंबर, 2024 तक वापस लिए जा सकते हैं. प्रदेश में 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी. महाराष्ट्र में कुल 9.63 करोड़ मतदाता हैं। राज्य में कुल 1,00186 मतदान केंद्र होंगे. वर्तमान महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है.

ये भी पढ़ें-:

महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार कौन और किस पार्टी से हैं? जानिए उनकी संपत्ति कितने की

Featured Video Of The Day
BPSC Protest: Patna के Gandhi Maidan में आमरण अनशन पर बैठे Prashant Kishor | City Centre
Topics mentioned in this article