महाराष्ट्र : शरद पवार ने NCP के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को किया भंग, नहीं बताया कोई कारण

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी या एमवीए सरकार के गिरने के तीन सप्ताह बाद आए इस फैसले के कारण के संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री की ओर से कोई जानकारी नहीं दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुंबई:

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी के सभी विभागों और प्रकोष्ठों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. एनसीपी के एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी. एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने ट्वीट किया, '' एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के अनुमोदन से, सभी विभाग और प्रकोष्ठ तत्काल प्रभाव से भंग किए जाते हैं.'' हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पटेल ने इस अचानक उठाए गए कदम के कारण का खुलासा नहीं किया.

फैसले के कारण के संबंध में जानकारी नहीं

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी या एमवीए सरकार के गिरने के तीन सप्ताह बाद आए इस फैसले के कारण के संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री की ओर से कोई जानकारी नहीं दी है.

गौरतलब है कि एनसीपी शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का एक प्रमुख घटक था, जो जून के अंत में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना विधायकों के एक वर्ग द्वारा उद्धव ठाकरे के खिलाफ विद्रोह के बाद गिर गया था. 

बीजेपी से हाथ मिला कर सरकार बना ली

मालूम हो कि जून में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी के 37 से अधिक विधायकों को लेकर पहले सूरत गए और फिर वहां से असम के गुवाहाटी चले गए. वहीं से तत्कालीन सरकार को गिराने की पटकथा लिखी गई. एक सप्ताह से अधिक चले सियासी उठापटक के बाद एकनाथ शिंदे ने बीजेपी से हाथ मिला कर सरकार बना ली और खुद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज हो गए. 

यह भी पढ़ें -
-- मोहम्मद जुबैर 23 दिन बाद जेल से रिहा, 2018 के एक ट्वीट को लेकर हुई थी गिरफ्तारी

-- राष्‍ट्रपति चुनाव : द्रौपदी मुर्मू या यशवंत सिन्हा, देश का अगला राष्ट्रपति कौन? फैसला आज
 

Advertisement

Video: पहले उदयपुर और अब अमरावती, क्या बड़ी साजिश का हिस्सा है ये हिंसा?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article