Maharashtra: हिस्ट्री शीटर को केक खिलाता कैमरे में कैद हुआ इन्स्पेक्टर, वीडियो वायरल; जांच के आदेश

पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह वाकया करीब दो हफ्ते पहले का, जोगेश्वरी की एक आवासीय सोसाइटी का है, जहां पर वह अपराधी रहता है. उन्होंने बताया कि हिस्ट्री शीटर दानिश शेख के खिलाफ पहले हत्या का प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मुंबई पुलिस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मुंबई:

मुंबई पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें उपनगर जोगेश्वरी के थाने में तैनात एक सीनियर पुलिस इन्स्पेक्टर एक लोकल हिस्ट्री शीटर को उसके जन्मदिन पर केक खिलाता दिख रहा है. यह वीडियो एक आवासीय सोसाइटी का है जहां अपराधी के जन्मदिन का जश्न मनाया जा रहा था.

पुलिस के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह वाकया करीब दो हफ्ते पहले का, जोगेश्वरी की एक आवासीय सोसाइटी का है, जहां पर वह अपराधी रहता है. उन्होंने बताया कि हिस्ट्री शीटर दानिश शेख के खिलाफ पहले हत्या का प्रयास समेत कई आपराधिक मामले दर्ज थे और उसे जोगेश्वरी पुलिस ने पहले गिरफ्तार भी किया था.

वीडियो पंद्रह सेकेंड का है जिसमें खाकी वर्दी पहने सीनियर पुलिस इन्स्पेक्टर महेंद्र नारलिकर दानिश के जन्मदिन पर उसे केक खिलाते नजर आ रहे हैं. उसका जन्मदिन सोसाइटी के दफ्तर में मनाया जा रहा था. इस घटना के बारे में पूछे जाने पर नारलिकर ने कहा, ‘‘वह वीडियो पुराना है. सोसाइटी में तोड़फोड़ का कुछ काम चल रहा था जिसे देखने के लिए मैं वहां गया था. वहां कुछ वरिष्ठ नागरिकों ने जोर दिया कि मुझे सोसाइटी के कार्यालय में जाना चाहिए. मैं वहां गया लेकिन तब मुझे यह नहीं पता था कि वहां पर दानिश केक लेकर मौजूद है.''

Advertisement
Advertisement

पुलिस उपायुक्त (जोन 10) महेश रेड्डी ने बताया, ‘‘मुझे उक्त वीडियो की जानकारी नहीं है. मैं उसे देखने के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकता हूं.'' हालांकि, बाद में महेश रेड्डी ने कहा कि मामले में प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि साकीनाका संभाग के सहायक पुलिस आयुक्त जांच करेंगे.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Tariff Announcement: PM Modi और भारत को लेकर क्‍या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति