महाराष्ट्र में इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए

Maharashtra Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आए

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है. राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे. उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी. बुधवार को 9,913 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 हो गई है.

राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 99,008 है. मुंबई में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 3,37,134 हो गई है. और पांच रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 11,515 तक पहुंच गई है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है. जिसने चिंताओं को फिर से बढ़ा दिया है. देश में एक दिन में कोविड-19 के 17,921 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,262,707 हो गई, जिनमें से 10,920,046 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. 

Advertisement

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे आंकड़ों के अनुसार, देश में 133 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,063 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी के बाद आखिरकार वे कम हुए. देश में अभी 1,84,598 लोगों का कोरोना वायरय संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर भी घटकर 1.40 प्रतिशत हो गई है. 

Advertisement

आंकड़ों के अनुसार, कुल 10,920,046  लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.96 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में 20,652 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kailash Gehlot हुए BJP में शामिल, AAP पर निकाली भड़ास, बताया दिल का दर्द, सुनिए क्या कहा?
Topics mentioned in this article