महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों का बना रिकॉर्ड, एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा 8641 केस

Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र में गुरुवार को इसके संक्रमण के सबसे ज्यादा 8641 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 266 लोगों की मौत भी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के सबसे ज्यादा 8641 नए मामले सामने आए.
नई दिल्ली:

Maharashtra Coronavirus News: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) से 9 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 24 हजार 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में गुरुवार को इसके संक्रमण के सबसे ज्यादा 8641 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 266 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 1476 नए मामले सामने आए और 56 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में अब तक 5523 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हो चुकी है.  

उधर, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 संक्रमण (Covid-19 New Cases) के नए मामलों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखी गई है. 16 जुलाई, 2020 यानी गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटों में अब तक के सबसे ज़्यादा 32,695 नए COVID-19 केस सामने आए हैं. वहीं एक दिन में 606 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ हीदेश मे कोरोनावायरस के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 9,68,876 हो चुकी है. यानी कि भारत में अब कोरोनवायरस के कुल मामले कुछ दिनों में 10 लाख के करीब पहुंच जाएंगे.

अगर रिकवर होने वाले मरीजों की बात करें तो देश में अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 6,12,815 है. वहीं, इस वायरस से अब तक 24,915 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.25% चल रहा है. वहीं. पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 10% हो गया है. यानी जितने भी सैंपलों की जांच की जा रही है, उनमें से 10 फीसदी मामले पॉजिटिव निकल रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi's Message To Pakistan: PoK, Terrorism, Pahalgam को लेकर पाक को पीएम मोदी का डायरेक्ट मैसेज