महाराष्ट्र में 2 माह में कोरोना के सबसे कम मामले सामने आए मगर 682 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को ये आंकड़े जारी किए. महाराष्ट्र में 26,133 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जो 19 मार्च के बाद सबसे कम हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Maharashtra Corona Virus Cases लगातार तेजी से घटते 'जा रहे हैं. (प्रतीकात्मक)
मुंबई:

महाराष्ट्र में 2 माह में कोरोना (Maharashtra Corona Cases) के सबसे कम नए मामले शनिवार को सामने आए मगर पिछले 24 घंटे के दौरान 682 मरीजों की मौत हो गई. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने शनिवार को ये आंकड़े जारी किए. महाराष्ट्र में 26,133 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जो 19 मार्च के बाद सबसे कम हैं. महाराष्ट्र में मौत के मामले हालांकि चिंताजनक स्तर पर बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 682 कोरोना मरीजों की मौत (COVID-19 deaths) हुई है. महाराष्ट्र में 19 मार्च 2021 को 25,681 केस रिकॉर्ड किए गए थे. जबकि 70 लोगों की मौत हुई थी.

कोरोना की दूसरी लहर में क्यों तेजी से फैला 'ब्लैक फंगस', जानें एम्स डॉयरेक्टर रणदीप गुलेरिया से

महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 16.97 फीसदी पर आ गया है. जबकि कोरोना की मृत्यु दर 1.57 फीसदी पर है. महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 40294 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. जबकि रिकवरी रेट (Maharashtra Recovery rate) राज्य में 92 फीसदी पर है.

मालिक ने लिया जानवरों का नाम, कुत्ते ने उन्हें पहचानकर किया ये काम, लोग बोले- ‘क्या Brain Training दी है…' - देखें Video

Advertisement

यहां देखें कहां कितने मामले

पुणे : 3,440 मामले, 53 मौतें
सतारा : 1791 मामले, 15 मौतें
अहमदनगर: 1,766 मामले 36 मौतें 36
नासिक : 1,486 मामले, 31 मौतें
कोल्हापुर : 1,476 मामले, 43 मौतें
सांगली : 1470 मामले, 36 मौतें
सोलापुर : 1,421 मामले, 43 मौतें
मुंबई : 1299 मामले, 52 मौतें
नागपुर : 1,041 मामले, 14 मौतें
बीड : 792 मामले, 53 मौतें
औरंगाबाद : 451 मामले, 37 मौतें
गढ़चिरौली : 216 मामले, 29 मौतें

Advertisement

5 महीने गुजरने के बावजूद टीकाकरण की रफ्तार सुस्त, आखिर कौन है जिम्मेदार?

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report: Film 'द साबरमती रिपोर्ट' के हीरो Vikrant Massey ने MP को बताया लकी!