Maharashtra Corona Virus Cases लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. (प्रतीकात्मक)
मुंबई:
Maharashtra record 68,631 corona cases :महाराष्ट्र में रविवार को रिकॉर्ड 68,631 कोरोना के केस रिपोर्ट हुए हैं और 500 से ज्यादा मरीजों की मौत इस दौरान हो गई है. महाराष्ट्र देश का कोरोना का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. देश में रविवार को 2 लाख 60 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए थे और 1500 के करीब मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में एक्टिव केस का आंकड़ा 6 लाख 70 हजार 388 तक पहुंच गया है. अब तक कुल 31 लाख 6 हजार लोग रिकवर हो चुके हैं. जबकि मौत का कुल आंकड़ा 60,473 तक पहुंच गया है.
Featured Video Of The Day
चीन फिर फैला रहा है Corona Virus?