महाराष्ट्र में डेल्टा+ वेरिएन्ट से पहली मौत, रत्नागिरी में 80-वर्षीय बुज़ुर्ग ने दम तोड़ा

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मरीज थे, जिसमें 80 साल से एक बुजुर्ग की मौत के बाद अब संख्या 20 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महाराष्ट्र में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से एक मरीज की मौत
मुंबई:

महाराष्ट्र में भी डेल्टा प्लस वेरिंयट अपने पांव पसार रहा है. वहां इस संक्रमण से पहली मौत हुई है. इस वेरिएंट से रत्नागिरी में 80 साल के मरीज की मौत हुई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट के 21 मरीज थे, जिसमें 80 साल से एक बुजुर्ग की मौत के बाद अब संख्या 20 हो गई है. उन्होंने बताया कि डेल्टा प्लस के अब तक आए हुए मरीजों की संख्या 21 ही हैं इसलिए रिप्लेसमेंट ऑफ वायरस हुआ है क्या? पहले डेल्टा था फिर डेल्टा प्लस हुआ क्या, डेल्टा ने उसे रिप्लेस किया है क्या, तो ऐसा कुछ नहीं है. इसमें सिगनिफिकेंट नंबर नहीं है. बाकी हमारी बारीकी से जांच चल रही है. 37 जिलों में हर महीने हम 100 सैम्पल लेते हैं और हम उसकी ट्रेवल हिस्ट्री,उसे क्या री इंफेक्शन हुआ है और उसने वैक्सीन ली थी या नहीं, की जांच करते हैं. केंद्र से भी हमें इस मामले में मदद मिल रही है. आज जो 21 मरीज डेल्टा प्लस के हैं जिनमें से 1 बुजुर्ग की मौत हो चुकी है, जिसे अन्य बीमारी भी थी. 20 मरीज अभी भी हैं जिसमें से कुछ मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. डरने की कोई बात नहीं, हम इस मामले में केंद्र के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के रायगढ़ में पिछले 24 घंटे में 695 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 695 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,44,375 हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.  अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 1,34,980 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं जबकि 3,510 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है. रायगढ़ जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,885 हो गई है, जिसमें 589 मरीज ऑक्सीजन पर हैं, 202 गहन चिकित्सा कक्ष में, 66 वेंटिलेटर पर और 4000 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं.जिले में संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 94 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर दो प्रतिशत हो गयी है। अब तक 3,71,929 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी है. रायगढ़ जिले में अब तक 6,04,136 लोग कोविड-19 टीके की खुराक ले चुके हैं, इनमें से 5,10,331 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं जबकि 93,793 लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla
Topics mentioned in this article