महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 47,827 मामले मिले, लॉकडाउन की आशंका के बीच बड़ा उछाल

महाराष्ट्र में कुल मामले भी 29 लाख 4 हजार से भी ज्यादा हो गए हैं. वहीं मुंबई में भी कोरोना के शुक्रवार को 8648 कोरोना के केस मिले हैं. जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. पुणे में भी 2903 कोरोना के केस मिले हैं. जबकि 57 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement
Read Time: 15 mins
Maharashtra कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य रहा है.
मुंबई:

Maharashtra corona cases update: महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के एक दिन में रिकॉर्ड  47,827 मामले मिले है. लॉकडाउन की आशंका के बीच ये बड़ा उछाल आया है. पिछले 24 घंटों में 202 मौतें भी दर्ज हुई हैं. महाराष्ट्र में कुल मामले भी 29 लाख 4 हजार से भी ज्यादा हो गए हैं. वहीं मुंबई में भी कोरोना के शुक्रवार को 8648 कोरोना के केस मिले हैं. जबकि 18 लोगों की मौत हुई है. पुणे में भी 2903 कोरोना के केस मिले हैं. जबकि 57 लोगों की मौत हुई है. 

Advertisement

महाराष्ट्र में शुक्रवार को 24126 मरीज कोरोना से उबरे औऱ अब तक कुल 24 लाख 57 हजार 494 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 84.62 फीसदी रहगया है. राज्य में 47,827 केस अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. 202 और मौतों के साथ महाराष्ट्र में डेथ रेट 1.91 फीसदी हो गया है. महाराष्ट्र में दो करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें 14.41 फीसदी पॉजिटिव रहे हैं. राज्य में 21 लाख 1 हजार 999 मरीज होम क्वारंटाइन हैं, जबकि 19,237 लोग संस्थागत क्वारंटाइन हैं. महाराष्ट्र में 2 अप्रैल तक 3 लाख 89 हजार 392 एक्टिव केस हैं, जिनमें मुंबई में सबसे ज्यादा 57,687 और ठाणे में 45हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज हैं.

महानगर मुंबई में शुक्रवार को 8648 नए मामले (New corona cases In Mumbai) दर्ज किए गए जबकि 20 लोगों की मौत इस दौरान हुई. सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटों में अब तक के सर्वाधिक 8,648 नए मामले दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने हालात नहीं सुधरने की स्थिति में राज्‍य में लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दी है. स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने लोगों को कोविड गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने को कहा है. 

Advertisement

महाराष्‍ट्र में कोविड-19  के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चिंता जताई है. उन्‍होंने कहा, 'मार्च से पिछले साल की तुलना में स्थिति और खराब हो गई है. ऐसे में लॉकडाउन की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता. हम पहले कोरोना के मामलों में कमी लाने में सफल हुए थे.' सीएम ने शुक्रवार कोो  प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस ने महाराष्‍ट्र में एंट्री की थी और दानव की तरह राज्‍य पर हमला किया था. हमने इसके खिलाफ एक जुट होकर जंग छेड़ी थी और इसी कारण हम स्थिति को काफी हम तक नियंत्रण में करने में सफल रहे थे. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: 88 साल बाद 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश, क्यों हुआ दिल्ली का ये हाल?