कोरोना ने बढ़ाई चिंता,महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में 46,197 और कर्नाटक में 47,754 नए मामले

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के नए मामलों की संख्‍या 46,197 रही. इन नए मामलों में ओमिक्रॉन के 125 मामले शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
देश में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मुंबई/बेंगलुरू:

महाराष्‍ट्र और कर्नाटक राज्‍य में गुरुवार को कोरोना के 46  हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए. कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में जहां  47,754 नए मामले आए, वहीं महाराष्ट्र में नए मामलों की संख्‍या 46,197 रही. महाराष्‍ट्र के इन नए मामलों में ओमिक्रॉन के 125 मामले शामिल थे. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले एक दिन में महाराष्‍ट्र में महामारी से 37 मरीजों की मौत हो गई. विभाग के अनुसार, वर्तमान में 24,21,501 मरीज घर पर पृथक-वास में हैं और 3,391 अन्य मरीज संस्थागत पृथक-वास में हैं. महानगर मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 5708 नए मामले आए जो एक दिन पहले की तुलना में 324 कम हैं. आज शहर 12 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकि 15,440 व्यक्ति संक्रमण से ठीक हुए. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC)ने एक बुलेटिन जारी करके दी.

''पांच साल से छोटे बच्‍चों के लिए मास्‍क की सिफारिश नहीं'', सरकार ने जारी किए संशोधित दिशानिर्देश

उधर, कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 47,754 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 33,76,953 और मृतकों की कुल संख्या 38,515 हो गई है. कर्नाटक में मंगलवार को कोविड-19 के 41,457 और बुधवार को 40,499 नए मामले आए थे. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 2,93,231 हो गई है.

Advertisement

'कोरोना से डर नहीं, धारा 144 से भी नहीं' : मध्‍य प्रदेश के पूर्व CM के सांसद बेटे का अजीब बयान, VIDEO

Advertisement

पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कोविड-19 के 10,959 नए मामले आए जो पिछले दिन की तुलना में 488 कम हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 19,39,920 हो गई है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर दी. संक्रमण से 37 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की कुल संख्या 20,230 हो गई है.राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,44,809 है जो बुधवार की तुलना में 6893 कम है. तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 28,561 नए मामले सामने आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 30,42,796 हो गई जबकि 39 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 37,112 हो गई है.

Advertisement
कोविड वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ी लड़की

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला