महाराष्ट्र: राज ठाकरे का ईद को लेकर बड़ा ऐलान, अक्षय तृतीया पर नहीं करेंगे महाआरती

19 अप्रैल को पार्टी की तरफ से 3 मई को अक्षय तृतीया पर राज्यभर में कार्यकर्ताओं से स्थानीय मंदिरों में लाउडस्पीकर पर महाआरती करने का आह्वान किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कुछ दिनों से राज ठाकरे की तरफ से मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर लगातार बयान दिए जा रहे हैं
मुंबई:

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर चल रही राजनीति के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने ट्वीट कर कल 3 मई को अक्षय तृतीया के दिन महाआरती रद्द करने का ऐलान किया है. दरअसल, 19 अप्रैल को पार्टी की तरफ से 3 मई को अक्षय तृतीया पर राज्यभर में कार्यकर्ताओं से स्थानीय मंदिरों में लाउडस्पीकर पर महाआरती करने का आह्वान किया था. इसी दिन ईद भी है, जिसके चलते ठाकरे ने अपना फैसला वापस लिया और महाआरती रद्द कर दी है.

राज ठाकरे ने अपने ट्वीट में लिखा, "कल ईद है. मैंने इस बारे में कल संभाजीनगर की सभा में बात की है.  मुस्लिम समुदाय के इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए. अक्षय तृतीया की तरह अपने त्योहार के दिन कहीं भी आरती न करें, जैसा कि पहले तय किया गया था. हमें किसी के पर्व में कोई बाधा नहीं डालना है. लाउडस्पीकर का विषय धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक है और हमें इसके बारे में वास्तव में क्या करना है, ये मैं कल ट्वीट कर जानकारी दूंगा. अभी के लिए इतना ही!

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राज ठाकरे की तरफ से मस्जिदों में बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर लगातार बयान दिए जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि लाउडस्पीकर का विषय धार्मिक नहीं, सामाजिक है और उसी दृष्टि से इसे देखना चाहिए. इसलिए हमने तय किया कि अगर आप 5 बार लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे तो हम भी दिन में 5 बार मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे. मुझे ऐसा लगता है कि हमें खुद भी कुछ चीजों को समझना चाहिए. मुस्लिम समाज को भी समझना चाहिए कि इस देश से उनका धर्म बड़ा नहीं हो सकता है, लोगों को परेशानी हो रही है, यह बात उन्हें समझने की ज़रूरत है.

यह भी पढ़ें:
राज ठाकरे मस्जिदों से तीन मई तक लाउडस्पीकर हटाने को लेकर अडिग
'बाबरी ढांचा गिराने शिवसेना का कौन नेता गया था?', देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर पलटवार
'मैं हिंदुत्व के नये पैरोकारों की तरफ ध्यान नहीं देता...', इशारों ही इशारों में राज ठाकरे पर उद्धव ठाकरे का हमला

औरंगाबाद में पूरे देश की जनता से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा पढ़ने का आवाहन

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Nitin Nabin BJP के 'कप्तान', सियासी घमासान ! | PM Modi
Topics mentioned in this article