असली एनसीपी और शिवसेना कौन? क्या बीजेपी का सामना कर पाएगी कांग्रेस ? ऐसे होगा फैसला

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के साथ-साथ अजित पवार, एकनाथ शिंदे, शरद पवार और उद्धव ठाकरे का बहुत कुछ दांव पर लगा है. जानिए कौन कितने पानी में...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maharashtra Elections 2024:महाराष्ट्र में मतदान जारी है

Maharashtra Elections 2024: वैसे तो महाराष्ट्र में सीधा मुकाबला महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच ही है, लेकिन आंकड़ों की नजर से देखें तो महायुति के घटक दलों का महाविकास अघाड़ी के घटक दलों से मुकाबले का दिलचस्प आंकड़ा उभर कर सामने आता है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) 75 सीटों पर आमने सामने हैं. इसमें से 35 सीटें विदर्भ में आती हैं. शिवसेना और शिवसेना उद्धव ठाकरे 53 सीटों पर आमने-सामने हैं.

 इसमें से 27 सीटें मुंबई -कोंकण में आती हैं. एनसीपी और एनसीपी शरद पवार 41 सीटों पर आमने सामने हैं. इसमें से 26 सीटें पश्चिमी महाराष्ट्र में आती हैं. महाराष्ट्र विधानसभा 2024 का परिणाम इन्हीं सीटों पर निर्भर करेगा. इस मुकाबले से असली एनसीपी (NCP) और असली शिवसेना (Shiv Sena) कौन का उत्तर भी मिलेगा. साथ ही क्या कांग्रेस सीधे मुकाबले में बीजेपी का सामना कर पाएगी? इसका उत्तर भी मिल जाएगा.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 – सीधी लड़ाई

आमने सामने

कितनी सीटों परलड़ाई का प्रमुख मैदान
BJP vs Cong7535 सीटें विदर्भ में
SS vs SSUBT5327 सीटें मुंबई - कोंकण में
NCP vs NCPSP4126 सीटें पश्चिमी महाराष्ट्र में

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 – सीधी लड़ाई में कौन किस पर पड़ा भारी ?

(लोकसभा के नतीजों को विधानसभावार करने पर)

आमने सामनेकितनी सीटों परबढ़त
BJP vs Cong90BJP - 38, Cong - 52
SS vs SSUBT

78

SS - 39, SSUBT - 36

NCP vs NCPSP12 NCP -2, NCPSP - 10

महाराष्ट्र सहित देश में कब कितने सही गलत साबित हुए एग्जिट पोल, जानिए हर डिटेल

महाराष्ट्र में चुनाव बाद फिर बनेगा नया गठबंधन? ये दो बयान बढ़ा रहे उद्धव ठाकरे का दर्द

Exit Poll में है बड़ा झोल, क्या आपको याद है चुनाव आयोग की ये बात

Featured Video Of The Day
Tirupati Temple News: Non-हिंदू कर्मचारियों को निकाले जाने की बात क्यों | Hindu Staff | NDTV India
Topics mentioned in this article