"फन कुचलने का हुनर भी सीखिए, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते" : शिवसेना सांसद संजय राउत 

कल ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रामदास कदम और आनंदराव अडसुल समेत कई नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए पार्टी से बाहर निकाला गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

शिव सेना में उठापटक जारी है.

मुंबई:

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक का दौर अभी थमा नहीं है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) के नई दिल्ली पहुंचने और पार्टी के 12 सांसदों की बगावत के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत (Shiv Sena MP Sanjay Raut)) ने कल देर रात एक ट्वीट कर सख्त लहजे में विरोधियों से निपटने का इशारा किया है. राउत ने लिखा है, "फन कुचलने का हूनर भी सिखिए.. सांप के खौफ से जंगल नहीं छोडा करते... जय महाराष्ट्र!!"

फन कुचलने का हूनर भीं सिखिए..
सांप के खौफ से जंगल नहीं
छोडा करते...
जय महाराष्ट्र!! pic.twitter.com/iodrsKNfmF

कल ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रामदास कदम और आनंदराव अडसुल समेत कई नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. इन नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला देते हुए पार्टी से बाहर निकाला गया है.

शिवसेना में एक और बगावत? 12 सांसदों के साथ एकनाथ शिंदे आज पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

इस बीच, खबर है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जो इस वक्त नई दिल्ली में हैं, शिवसेना के 12 सांसदों के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल सकते हैं. एकनाथ शिंदे ने कल ही शिवसेना के 18 सांसदों में से 12 के साथ ऑनलाइन मीटिंग की थी. एकनाथ शिंदे के इस कदम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि शिंदे उद्धव ठाकरे को एक और झटका दे सकते हैं.

बता दें कि एकनाथ शिंदे के बगावत के बाद शिवसेना अब दो गुटों में बंट गई है जिसमें पहला गुट उद्धव ठाकरे का है और दूसरा गुट एकनाथ शिंदे का है. अब एकनाथ शिंदे गुट ने शिवसेना पर दावा ठोकना शुरू कर दिया है. शिवसेना के विधायकों के दो गुट में बंटने के बाद शिवसेना के सांसद भी दो गुटों में बंट रहे हैं. राज्य में शिवसेना के कुल 18 सांसद हैं. दावा किया जा रहा है कि उनमें से 12 शिंदे गुट के साथ है.   

वीडियो : शिवसेना को CM शिंदे ने दिया एक और झटका