45 करोड़ की ड्रग्‍स के साथ महाराष्‍ट्र पुलिस का सब इंस्‍पेक्‍टर गिरफ्तार

निगड़ी पुलिस स्‍टेशन में तैनात पुलिस अधिकारी विकास शेलके को गिरफ्तार किया गया है.  पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के मादक द्रव्य विरोधी दस्ते ने शेलके को मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बेचने की कोशिश करने के आरोप में पकड़ा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
निगड़ी पुलिस स्‍टेशन में तैनात पुलिस अधिकारी विकास शेलके को गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई:

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में पुणे पुलिस ड्रग्‍स को लेकर एक्‍शन मोड़ में है. बावजूद इसके ड्रग्‍स की सप्‍लाई थमने का नाम नहीं ले रही है. ड्रग्‍स सप्‍लाई में कुछ पुलिसकर्मियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. पुणे पुलिस ने एक पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर को 45 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी का ड्रग्‍स कारोबार में नाम आने के बाद हड़कंप मच गया है. 

निगड़ी पुलिस स्‍टेशन में तैनात पुलिस अधिकारी विकास शेलके को गिरफ्तार किया गया है.  पिंपरी चिंचवड़ पुलिस के मादक द्रव्य विरोधी दस्ते ने शेलके को मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बेचने की कोशिश करने के आरोप में पकड़ा है. 

चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर शेलके के पास से 45 करोड़ रुपये की 44.50 किलोग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई, जिससे राज्य में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार (1 मार्च) सुबह करीब 4:30 बजे सांगवी पुलिस ने सबसे पहले पिंपल निलख में कार्रवाई की और बिहार के मूल निवासी 32 साल के नमामि शंकर झा को गिरफ्तार किया. 

जांच के बाद शेलके को किया गिरफ्तार 

झा को गिरफ्तार करने के बाद उससे 2 करोड़ रुपये की कीमत की 2 किलो 38 ग्राम एमडी जब्‍त की गई. इस मामले में पुलिस अधिकारी शेलके का नाम सामने आने के बाद वरिष्‍ठ अधिकारियों ने मामले की गहन जांच की और आधी रात को शेलके को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद पुलिस अधिकारी के पास से 44.50 किलोग्राम एमडी ड्रग्‍स जब्त किया गया. 

ये भी पढ़ें :

* पिता का अंतिम संस्कार करने के कुछ घंटों बाद बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ छात्र
* "साथियों ने थूका, बर्बरता से पीटा" : मदरसे के छात्र को 100 रुपये की घड़ी चुराने पर दी ऐसी सजा
* "मुझे झपकी आ गई थी": intel India के पूर्व 'कंट्री हेड' को कैब से कुचलने वाला ड्राइवर

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा
Topics mentioned in this article