महाराष्ट्र : 13 साल की लड़की से गैंगरेप, एक नाबालिग और एक महिला सहित 7 गिरफ्तार

नासिक में 13 साल की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने 19 से 29 साल के बीच के आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र के नासिक में 13 साल की लड़की से दुष्कर्म. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नासिक:

महाराष्ट्र के नासिक जिले में 13 साल की एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया.

पीड़ित के माता-पिता शनिवार रात को जब काम से घर लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी को घर पर नहीं पाया. नासिक रोड पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि बाद में उसकी तलाश करने पर उन्होंने पास के एक मकान की छत पर उसे रोता हुआ देखा. उन्होंने बताया कि रोने का कारण पूछने पर उसने माता-पिता को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में दरिंदगी : विधवा के साथ गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाला सरिया, 3 के खिलाफ केस दर्ज

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया, जिनकी उम्र 19 से 29 साल के बीच है. एक नाबालिग को रविवार तड़के हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एक महिला को भी गिरफ्तार किया जिसने अपराध में कथित रूप से आरोपियों की मदद की.

अधिकारी ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पताल में पीड़िता का उपचार चल रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बदायूं गैंगरेप-हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla