'एक कपड़े से घोंट दिया गला...', महाराष्‍ट्र के पालघर में बेटे ने की मां की हत्या

पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार से एक 26 वर्षीय व्यक्ति को अपनी मां की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मां-बेटे की किसी बात पर तीखी नोकझोंक हुई थी(प्रतीकात्‍मक फोटो)
पालघर:

महाराष्‍ट्र के पालघर जिले में एक बेटे ने अपनी मां की हत्‍या कर दी. बताया जा रहा है कि घटना से पहले मां-बेटे के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. ये नोकझोंक इतनी बढ़ गई कि बेटे ने गुस्‍से में मां का गला एक कपड़े से दबा दिया. हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि मां-बेटे के बीच किस बात को लेकर बहस हुई थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. 

एक कपड़े से घोंट दिया मां का गला...
एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार से एक 26 वर्षीय व्यक्ति को अपनी मां की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गुरुवार को घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी ने कहा कि 44 वर्षीय पीड़िता वैशाली धनु अपने बेटे के साथ विरार के फूलपाड़ा इलाके में गांधी नगर कॉलोनी में रहती थी. कुछ दिन पहले, एक शादी समारोह में मां-बेटे की किसी बात पर तीखी नोकझोंक हुई थी. गुरुवार को जब वे फिर से झगड़ने लगे, तो आरोपी ने गुस्से में एक लंबा कपड़ा लिया और अपनी मां का गला घोंट दिया। 

आरोपी बेटा गिरफ्तार
कुछ देर बाद महिला की मां उनके घर पहुंची, तो देखा कि वह बिस्तर पर बेसुध पड़ी है. उन्होंने कहा कि इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पत्नी को आग के हवाले करने का आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 40 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी को आग के हवाले करके जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरकारी अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति उसे नाला सोपारा स्थित अपने घर से निकालना चाहता था. अधिकारी ने कहा कि जब महिला घर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई, तो व्यक्ति ने सोमवार शाम को कथित तौर पर उस पर मिट्टी का तेल डाल दिया और आग लगा दी. तुलिंज थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sitapur Journalist Murder Case: घटना का CCTV Video आया सामने, पहले गाड़ी से मारी टक्कर और फिर...