देश में ओमिक्रॉन के केस बढ़ने के साथ ही विभिन्न राज्यों ने सख्त उपाय अपनाना शुरू कर दिए हैं. महाराष्ट्र में अब तक इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा केस दज किए हैं. ओमिक्रॉन के खौफ और कोरोना के नए केसों में हो रही वृद्धि के मद्देनजर महाराष्ट्र में देर रात जमावड़े (Overnight Gathering) पर सख्ती की गई है. इसे साथ ही राज्य में जिम और सिनेमाघरों को 50 फीसदी की क्षमता से ही संचालित किए जा सकेंगे. नई गाइडलाइंस आधी रात से लागू हो जाएंगी, इसके तहत इनडोर वेडिंग में अधिकतम 100 लोग जबकि आउटडोर वेडिंग की स्थिति में अधिकतम 250 लोग या कुल क्षमता के 25% (जो भी कम हो) शामिल हो सकेंगे.
मुंबई में कोरोना के 683 मामले मिले, करीब तीन माह में सबसे ज्यादा केस का रिकॉर्ड
जिम, स्पा, होटल, थिएटरऔर सिनेमा हाल 50 फीसदी की क्षमता से संचालित हो सकेंगे जबकि खेल स्पर्धाओं में 25फीसदी की ही इजाजत होगी. मुंबई मे 683 और महाराष्ट्र में 1410 नए कोरोना केस रिपोर्ट किए जाने के बाद यह प्रतिबंध लागू किए गए हैं, 27 अक्टूबर के बाद यह केसों की सबसे अधिक संख्या है
हरियाणा में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान, बिना वैक्सीनेशन वाले पब्लिक प्लेस पर नहीं जा पाएंगे
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 20 केस दर्ज किए गए, इसके साथ ही राज्य में इस वैरिएंट के केसों की संख्या 108 तक पहुंच गई है. हालांकि इन 108 लोगों में से 54 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. महाराष्ट्र में रिपोर्ट हुए ओमिक्रॉन के 20 केसों में से 11 मुंबई, छह पुणे, दो सतारा और एक अहमदनगर में दर्ज किया गया. इसमें से 15 की इंटरनेशनल ट्रेवल हिस्ट्री है, एक मरीज की डोमिस्टिक ट्रेवल हिस्ट्री है जबकि चार अन्य मरीज ऐसे लोगों के क्लोज कांटेक्ट में आए थे. .