देशभर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर कहा कि राज्य में संक्रमण बढ़ा जरूर है लेकिन ये नया वेरिएंट है जो ज्यादा घातक नही है. राज्य में साढ़े तीन हजार एक्टिव मरीजों में सिर्फ 52 मरीज ही अस्पताल में एडमिट हैं. उनमें से एक भी ऑक्सीजन या वेंटीलेटर पर नही है. महाराष्ट्र में सिर्फ 6 जिलों में बढ़ा है, जहां दस हजार के करीब टेस्टिंग की जा रही है.
इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में टेस्टिंग किट की कोई कमी नहीं है. बूस्टर डोज के लिए भी केंद्र से बातचीत जारी है जैसे ही कोई निर्देश आएगा उसके लिए जरुरी कार्य शुरू कर दिया जायेगा. लोगों से मास्क लगाने की अपील की जाती है लेकिन इसके लिए अभी अधिसूचना निकालने जैसी परिस्थिति नही है. सभा ,यात्रा पर अभी कोई पाबंदी की जरूरत नही है. आम और खास सभी से सावधानी बरतने की अपील है, राज्य में ऑक्सिजन ओर वेंटीलेटर दोनो पर्याप्त है.
ये भी पढ़ें : कर्नाटक उच्च न्यायालय ने हत्या के दोषी को प्रेमिका से शादी करने के लिए दी पैरोल
ये भी पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा कदम, UP में अब एक ही चयन आयोग से होंगी सभी शिक्षकों की भर्ती