महाराष्ट्र के गवर्नर ने CM उद्धव ठाकरे को लिखा खत, "दो चिट्ठियां मिलीं, जिनके मुताबिक आप अल्पमत में हैं..."

Maharashtra Crisis : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खत लिखा है. उन्होंने लिखा कि मुझे दो चिट्ठियां मिलीं है, जिनके मुताबिक आप अल्पमत में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Maharashtra Crisis 2022 : महाराष्ट्र में खतरे में सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार
मुंबई:

महाराष्ट्र में सियासी संकट लगातर गहराता जा रहा है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor) ने अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को खत लिखा है. उन्होंने लिखा कि मुझे दो चिट्ठियां मिलीं है, जिनके मुताबिक आप अल्पमत में हैं. इससे पहले मंगलवार रात को बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और अन्य ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. बीजेपी ने कहा था कि शिवसेना (Shiv Sena) के ज्यादातर विधायकों ने महा विकास अघाड़ी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है और उन्हें फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिए कहा जाए. निर्दलीय विधायकों के एक गुट ने भी सरकार के अल्पमत में होने का हवाला देते हुए ऐसी ही मांग गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से की थी. 

खबरों में कहा गया है कि बागी विधायक गुवाहाटी एयरपोर्ट से गोवा या मुंबई के लिए निकलने वाले थे, लेकिन अचानक ही उनकी यात्रा टाल दी गई. कामाख्या मंदिर के दर्शन के बाद उनकी यात्रा अचानक टल गई. महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट को चुनौती देने वाली उद्धव सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार शाम को सुनवाई शुरू होगी. गवर्नर ने 30 जुलाई को 11 बजे फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश उद्धव ठाकरे सरकार को दिया है. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आप अल्पमत में हैं औऱ शक्तिपरीक्षण का सामना करें. 

इससे पहले, एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों ने डिप्टी स्पीकर के अयोग्यता के नोटिस को चुनौती थी औऱ अदालत ने उन्हें राहत देते हुए 12 जुलाई शाम 5.30 बजे तक जवाब देने की मोहलत दे दी थी. इसके बाद गुवाहाटी में ठहरे बागी विधायकों ने जश्न भी मनाया था. शिंदे गुट का कहना है कि उन्होंने शिवसेना छोड़ी नहीं है और अभी भी वो शिवसेना में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News
Topics mentioned in this article