महाराष्ट्र : यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों के लिए मुफ्त ऑनलाइन पढ़ाई का मॉड्यूल पेश

राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख और एमयूएचएस की कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर (सेवानिवृत्त) ने अध्ययन मॉड्यूल की शुरुआत की, जो मुफ्त है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
एमयूएचएस ने ऑनलाइन लर्निंग मॉड्यूल के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी विकसित किया है (Demo Photo)
मुंबई:

महाराष्ट्र सरकार ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से पढ़ाई बीच में ही रोककर स्वदेश लौटे मेडिकल छात्रों के लिए राज्य के स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा तैयार किया गया तीन महीने का ऑनलाइन पाठ्यक्रम बृहस्पतिवार को शुरू किया. नासिक मुख्यालय वाले महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज (एमयूएचएस) ने एक निजी संस्था एल्सेवियर के साथ मिलकर डिजिटल सामग्री तैयार की है.

राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख और एमयूएचएस की कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर (सेवानिवृत्त) ने अध्ययन मॉड्यूल की शुरुआत की, जो मुफ्त है.

कानितकर ने कहा, ‘‘एमयूएचएस द्वारा एल्सेवियर की मदद से डिजिटल सामग्री विकसित की गई है. यह यूक्रेन से लौटे छात्रों के लिए एक स्वैच्छिक पाठ्यक्रम है. यह उन छात्रों के लिए एक अस्थायी व्यवस्था है, जिनकी वर्तमान में शिक्षा तक पहुंच नहीं है.''

उन्होंने कहा कि एमयूएचएस ने ऑनलाइन लर्निंग मॉड्यूल के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी विकसित किया है, जिसे छात्र अपने फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं और पाठ्यक्रम सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.

कुलपति ने कहा, ‘‘ऑनलाइन पाठ्यक्रम लेने के इच्छुक छात्रों को एमयूएचएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा. इस पाठ्यक्रम के लिए छात्रों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.'' देशमुख ने कहा कि यह मॉड्यूल यूक्रेन से लौटे छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा और उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए.

यह भी पढ़ें:
Ukraine देगा Indian Students को ये बड़ी रियायत, Hungary ने की मदद की पेशकश, Romania से हो रही बात
भारतीय छात्र हरजोत सिंह को ठीक होने में लगेंगे डेढ़ साल, यूक्रेन में लगी थी 5 गोलियां
यूक्रेन में मारे गए छात्र के पार्थिव शरीर को माता-पिता ने किया दान, गांववाले दे रहे श्रद्धांजलि

Advertisement

यूक्रेन से लौटे छात्रों को राहत की कोशिश, कर्नाटक सरकार ने समिति बनाई

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With TG: EQ Technology के साथ Mercedes Benz G580, Vivo V50 के साथ और भी बहुत कुछ
Topics mentioned in this article