महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री का पद दिलाने के लिए बीजेपी विधायक से 100 करोड़ मांगने वाले दबोचे गए

कोल्हापुर के रहने वाले रियाज से पूछताछ के बाद पुलिस ने सागर संगवाई, योगेश मधुकर कुलकर्णी और जाफर अहमद उस्मानी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने दो और विधायकों से भी मंत्री पद दिलाने के लिए संपर्क किया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

बीजेपी विधायक से ठगी की कोशिश में 4 हुए अरेस्ट

मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटोर्शन सेल ने नवगठित महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पद दिलाने के नाम पर 100 करोड़ मांगने वाले एक गिरोह को पकड़ा है. खास बात है कि इस गिरफ्तारी में उस विधायक ने ही अहम भूमिका निभाई, जिसे ये गिरोह 100 करोड़ में कैबिनेट मंत्री पद दिलाने के लिए पीछे पड़ा था. विधायक का नाम राहुल कुल है. ये बीजेपी से विधायक हैं और अभी दिल्ली में हैं.

पुलिस के मुताबिक- गिरोह के सदस्य रियाज शेख ने 16 जुलाई को विधायक के PA को फोन लगाकर बताया कि विधायक जी से दिल्ली में बात हुई थी. उन्होंने आज मुंबई में मिलने को कहा था, लेकिन फोन उठा नहीं रहे. PA ने इस बात की जानकारी विधायक को दी. विधायक ने रियाज को एक होटल में बुलाकर बात की. 100 करोड़ की बजाय 90 करोड़ में और 20 फीसदी रकम दूसरे दिन एडवांस में देना तय हुआ, जिसके बाद विधायक के PA ने पुलिस को सूचित किया और फिर दूसरे दिन जाल बिछाकर पुलिस ने रियाज को गिरफ्तार कर लिया.

कोल्हापुर के रहने वाले रियाज से पूछताछ के बाद पुलिस ने सागर संगवाई, योगेश मधुकर कुलकर्णी और जाफर अहमद उस्मानी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में पता चला है कि इस गिरोह ने दो और विधायकों से भी मंत्री पद दिलाने के लिए संपर्क किया था. एंटी एक्सटोर्शन सेल इस गोरखधंधे के तह तक जाने के प्रयास में है.

Advertisement

ये Video भी देखें : “क्यों नहीं है टक्कर में”; कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेने वालों खिलाड़ियों को पीएम का संदेश

Advertisement
Topics mentioned in this article