महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद MVA गठबंधन में पड़ी दरार? शिवसेना यूबीटी के बड़े नेता ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अंबादास ने कहा, "यदि उद्धव ठाकरे का नाम पहले ही तय कर दिया जाता तो परिणाम अलग होते. शिवसेना संगठन के सामान्य  शिवसैनिक भी अपनी बात पार्टी प्रमुख के पास रख सकता है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फाइल फोटो

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में आए नतीजों ने सभी को हैरान कर दिया. यहां एमवीए गठबंधन को महायुति से करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं महायुती की अहम पार्टी बीजेपी को सबसे अधिक सीटें प्राप्त हुईं. इसके बाद ऐसा लग रहा है कि एमवीए गठबंधन में दरार आ गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि शिवसेना के बड़े नेता अंबादास दानवे ने कांग्रेस को हार का बड़ा कारण बताया है. 

शिवसेना यूबीटी नेता अंबादास दानवे ने कांग्रेस की हार के बारे में बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ओवर कॉन्फिडेंस में थी और ये सच है. उन्होंने कहा, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में ओवर कॉन्फिडेंस में थी कांग्रेस और इसका परिणाम देखने को मिला है. शीट शेयरिंग में जो रवैया रहा है उसका नुकसान हुआ है. अंबादास ने कहा कि उद्धव ठाकरे का नाम सीएम के लिए आना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया और इसी का नुकसान हुआ है. 

अंबादास ने कहा, "यदि उद्धव ठाकरे का नाम पहले ही तय कर दिया जाता तो परिणाम अलग होते. शिवसेना संगठन के सामान्य  शिवसैनिक भी अपनी बात पार्टी प्रमुख के पास रख सकता है. परसों जीतने और हारने वाले उम्मीदवारों के साथ बैठक में कुछ लोगों ने संगठन पर भूमिका रखी थी.लेकिन उसमें किसी पार्टी का नाम नहीं लिया गया. एक ना एक दिन तो पार्टी को अकेले के दम में सत्ता पर आना है तो सभी 288 सीटों पर लड़ने की तैयारी रखनी चाहिए".

वहीं बीएमसी चुनावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "जहां तक BMC के चुनाव की बात है तो उसका तो अभी कब होगा ये तय नहीं है. इसलिए उस पर अभी बात करने का मतलब नहीं है.288 सीटों पर संगठन बढ़ाने की तैयारी करना जरूरी है".

Featured Video Of The Day
Hemant Soren Oath Ceremony: शपथ से पहले पिता शिबू सोरेन से हेमंत ने लिया आशीर्वाद | Shorts