महाराष्‍ट्र में यह हैं सबसे कम अंतर से जीतने वाले उम्‍मीदवार, 162 वोट से जीते AIMIM प्रत्‍याशी 

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में कई ऐसी सीटें भी सामने आई हैं, जहां पर विजयी उम्‍मीदवार ने बहुत कम वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) में कई उम्मीदवार मामूली अंतर से विजयी हुए हैं. मालगांव सेंट्रल सीट से एआईएमआईएम के उम्मीदवार को 162 मतों के अंतर से विजय मिली जबकि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने सकोली से 208 वोटों से जीत हासिल की. 

नासिक जिले की मालेगांव सेंट्रल सीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मौजूदा विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल अब्दुल खालिक ने 'इंडियन सेक्युलर लार्जेस्ट असेंबली ऑफ महाराष्ट्र' के उम्मीदवार आसिफ शेख रशीद को 162 वोटों से हराया.

भाजपा की मंदा म्हात्रे 377 मतों से जीतीं

भंडारा जिले के साकोली में पटोले ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार अविनाश ब्रह्मणकर 208 मतों से हराया.

नवी मुंबई के बेलापुर से भाजपा की मंदा म्हात्रे 377 मतों से जीतीं, जबकि बुलढाणा से शिवसेना के उम्मीदवार संजय गायकवाड़ 841 मतों से जीते.

दिलीप वाल्‍से पाटिल भी कम अंतर से जीते  

कर्जत-जामखेड में राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार रोहित पवार ने 1,243 वोटों से अपनी सीट बरकरार रखी, जबकि राज्य मंत्री और राकांपा के उम्मीदवार दिलीप वाल्से पाटिल ने अंबेगांव निर्वाचन क्षेत्र से 1,523 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के उम्मीदवार तानाजी सावंत ने परंदा निर्वाचन क्षेत्र से 1,509 वोटों से जीत हासिल की.

महाराष्ट्र के मंत्री और भाजपा उम्मीदवार अतुल सावे औरंगाबाद पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से 2,161 मतों से जीतने में सफल रहे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Noida News: नोएडा के फ्लैट में चल रही थी पार्टी, 7वें फ्लोर से गिरकर LLB के छात्र की मौत