Maharashtra: मुंबई, ठाणे में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, बाजार, रेलवे स्टेशन में घुसा पानी, कॉलोनी बनी तालाब

देर रात भारी बारिश से ठाणे जिले के भिवंडी सब्जी मंडी में पानी भर गया. इस वजह से सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. पानी मे कुछ लोग सब्जियां बटोरते हुए दिखाई दिए. तेज और लगातार बारिश से मुंबई के बदलापुर में भी सड़कों पर पानी भर गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तेज और लगातार बारिश से मुंबई के बदलापुर में भी सड़कों पर पानी भर गया है. 
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) और आसपास के इलाकों में लगातार भारी बारिश से जमजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. देर रात भारी बारिश से ठाणे जिले के भिवंडी सब्जी मंडी में पानी भर गया. इस वजह से सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है. पानी मे कुछ लोग सब्जियां बटोरते हुए दिखाई दिए. तेज और लगातार बारिश से मुंबई के बदलापुर में भी सड़कों पर पानी भर गया है. 

उधर, रत्नागिरी जिले के चिपलुन शहर में भी पानी भर गया. इसकी वजह से बाजार, रेलवे स्टेशन सब ठप पड़ गया है. बाजार पूरी तरह से बंद पड़े हैं. चिपलून शहर मे वशिष्ठी नदी का पानी घुस जाने से सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. इतना ही नहीं कई रिहायशी इलाके तालाब में तब्दील हो गए हैं, जहां सिर्फ पानी ही पीनू नजर आ रहा है.

Weather Report: पश्चिम और मध्य भारत में हो सकती है भारी बारिश, मुंबई में ‘रेड' अलर्ट

चिपलुन शहर के खेड़ तहसील की जगबुड़ी नदी भी भरकर बहकर रही है. सुबह 8 बजे खेड़ तहसील की जगबुड़ी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. सुबह में नदी में जलस्तर 7.75 मीटर था जबकि डेंजर लेवल 7 मीटर का है. घाट इलाके में लगातार तेज बारिश से मुम्बई में पीने के पानी की आपूर्ति करने वाली मोडक सागर और तानसा झील भरकर बहने लगी है. तुलसी और विहार झील पहले ही भर चुकी हैं.

इस बीच, मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिम और मध्य भारत में भारी वर्षा जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड' अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी ने महाराष्ट्र के पूर्वी विदर्भ क्षेत्र भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरौली, यवतमाल समेत इस क्षेत्र के अन्य जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया कि यहां भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli ने जड़ा शतक
Topics mentioned in this article