"उनकी नाक के नीचे से 50 विधायक ले गए"; उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए बोले देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि न तो हम उस 32 साल के व्यक्ति से डरते हैं और न उनके पिताजी से.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नागपुर:

महाराष्ट्र की राजनीति में आए दिनों कुछ न कुछ ऐसा होता ही रहता है, जो कि सुर्खियों में आ ही जाता है. इन दिनों महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने कहा है कि न तो वो आदित्य ठाकरे से डरते हैं और न ही उनके पिताजी से.  फडणवीस ने कहा, "हमने उनकी पार्टी के 50 विधायकों को उनकी नाक के नीचे लेकर राज्य में सरकार बनाई. उन्होंने कहा था कि मुंबई जलेगी, लेकिन माचिस की एक तीली भी नहीं जली."

विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद उपमुख्यमंत्री मीडिया को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले विधानसभा में फडणवीस ने कहा कि श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट में कथित गड़बड़ी की जांच एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी. महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, अगला सत्र अगले साल 27 फरवरी से मुंबई में शुरू होगा.

ये भी पढ़ें : नए साल पर फिर ठिठुरेगा दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत, जानिए बाकी जगहों पर कैसा रहेगा मौसम?

ये भी पढ़ें : Republic Day: BSF ऊंट दल की टुकड़ी का पहली बार हिस्सा बनेंगी महिला गार्ड, खास होगी शाही पोशाक

Featured Video Of The Day
UP News: कानपुर से मुंबई और गोधरा तक हंगामा | CM Yogi | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail