महाराष्‍ट्र की गठबंधन सरकार में कोई दरार नहीं, पांच साल पूरे करेगी : अजित पवार

अजित पवार ने कहा कि राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अजित पवार ने कहा, महा विकास अघाड़ी में कोई दरार नहीं है
नासिक:

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा है कि राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगियों के बीच दरार का दावा करने वाली खबरों में कोई दम नहीं है. राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता ने भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल पर भी निशाना साधा, जिन्होंने उन पर और एक अन्य राज्य मंत्री के खिलाफ मुंबई पुलिस के बर्खास्त अधिकारी सचिन वाजे द्वारा लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है.उन्होंने कहा, ''पुलिस विभाग की छवि खराब करने वाले जेल में बंद अपराधी द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर चंद्रकांत पाटिल ने यह मांग की है. जब चंद्रकांत दादा (भाजपा) सरकार में राजस्व, लोक निर्माण और सहकारिता मंत्री थे, तब कोल्हापुर से शिवसेना विधायक राजेश क्षीरसागर ने पाटिल के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.''

अजित पवार पर ED का शिकंजा? महाराष्ट्र में सहकारी चीनी मिल की संपत्त‍ि जब्त

अजित पवार ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार पहले ही कह चुके हैं कि महा विकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी.सत्तारूढ़ गठबंधन में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस शामिल हैं.उन्होंने कहा, ''हमने अपना मुख्यमंत्री चुना है और वह भी पांच साल के लिए. निर्णय तीनों दलों के शीर्ष नेताओं - सोनिया गांधी (कांग्रेस), शरद पवार (राकांपा) और उद्धव ठाकरे (शिवसेना) द्वारा लिया गया था.''

सुखबीर बादल ने ब्‍यास नदी के पास अवैध खनन का आरोप लगाया, अमृतसर पुलिस ने उन्‍हीं पर दर्ज की FIR

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''''हमारे नेता शरद पवार ने कहा है कि सरकार सत्ता में पांच साल पूरे करेगी. कांग्रेस नेता नाना पटोले और बालासाहेब थोराट ने भी कहा है कि सोनिया जी चाहती हैं कि यह सरकार पांच साल तक बनी रहे. खबरें(सहयोगियों के बीच मतभेदों के बारे में) निराधार हैं. उनमें कोई दम नहीं है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Supreme Court के वकील ने कहा- 'आरोपों के पीछे ख़ास मक़सद'
Topics mentioned in this article