एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल का समन, आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग से जुड़ा है मामला

इस सिलसिले में अभिनेता संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए थे. इसके बजाय उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा था और कहा था कि वह तारीख पर भारत में नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल का समन

महाराष्ट्र साइबर सेल ने अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महादेव ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी एप्लिकेशन की एक सहायक ऐप के प्रचार के सिलसिले में तलब किया गया है. फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में  तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) को गवाह के रूप में पूछताछ के लिए बुलाया, जिससे वायाकॉम को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ. उन्हें 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर के सामने पेश होने के लिए कहा गया है. महाराष्ट्र साइबर सेल इस मामले में गायक बादशाह और जैकलीन फर्नांडीज से भी इस मामले में बात कर चुकी है.

इस सिलसिले में अभिनेता संजय दत्त को भी 23 अप्रैल को तलब किया गया था, लेकिन वह उनके सामने पेश नहीं हुए थे. इसके बजाय उन्होंने अपना बयान दर्ज करने के लिए तारीख और समय मांगा था और कहा था कि वह तारीख पर भारत में नहीं थे.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने वायकॉम की शिकायत पर फेयर प्ले ऐप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. तमन्ना ने फेयर प्ले का प्रमोशन किया था. साइबर पुलिस भाटिया से समझना चाहती है कि आखिर उन्हें फेयर फ्ले के प्रमोशन करने के लिए किसने संपर्क किया, कितनी पेमेंट हुई, किसने की आदि.वायकॉम ने शिकायत में दावा किया है कि फेयर फ्ले ने आईपीएल 2023 की स्क्रीनिंग अवैध तरीके से की और इसकी वजह से उन्हें नुकसान हुआ.

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका
Topics mentioned in this article