महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3206 नए मामले, एक दिन में 36 की मौत

सरकार द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि मुंबई में 477 नए मरीज मिले हैं और पांच संक्रमितों की जान गई है. इसके साथ ही आर्थिक राजधानी में कुल मामले 7,41,237 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 16,084 हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महाराष्ट्र में कोविड के कुल मामले बढ़कर अब 65,44,325 हो गए हैं. (फाइल फोटो)
मुंबई:

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 3,206 नए मरीज मिले, जबकि 36 संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई. एक सरकारी बयान के मुताबिक, नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद महाराष्ट्र में कुल मामले बढ़कर अब 65,44,325 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,38,870 पहुंच गई है. 

राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, दिन में 3292 मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 63,64,027 पहुंच गई है. राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की तादाद 37,860 है. महाराष्ट्र संक्रमण से मुक्त होने की दर 97.24 है जबकि मृत्यु दर 2.12 फीसदी है. 

सरकार द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि मुंबई में 477 नए मरीज मिले हैं और पांच संक्रमितों की जान गई है. इसके साथ ही आर्थिक राजधानी में कुल मामले 7,41,237 पहुंच गए हैं तथा मृतक संख्या 16,084 हो गई है. बयान में कहा गया है कि मुंबई संभाग में 990 मामले आए हैं और सात संक्रमितों की मौत हुई है, जिसके बाद मामलों की संख्या बढ़कर 16,73,025 हो गई और मृतकों की तादाद 35,232 पहुंच गई है.

नासिक संभाग में 819 मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 680 मरीज अहमदनगर जिले के हैं. पुणे संभाग में 1,032 मामलों की पुष्टि हुई जिनमें पुणे जिले के 446 संक्रमित शामिल हैं. कोल्हापुर संभाग में 242 नए मामले आए हैं. औरंगाबाद संभाग में 33 नए मामले आए हैं और लातूर संभाग में 70 संक्रमित मिले हैं, जिनमें बीड जिले के 32 मरीज शामिल हैं. 

विदर्भ क्षेत्र में अकोला और नागपुर संभागों में दिन में संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई. अकोला संभाग में पांच नए मामले मिले जबकि नागपुर संभाग में 15 मामले सामने आए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Bangladesh Relations: रिश्ते रिसेट करते समय 1971 तक के घाव याद नहीं आएंगे बांग्लादेश को?