महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे बोले- हमारे पास पूरी मुंबई को 3 सप्ताह में वैक्सीन लगाने का रोडमैप

आदित्य ठाकरे ने कहा कि सभी इसको लेकर काफी सकारात्मक हैं, क्योंकि वैक्सीन आने के बाद इसे लेकर जो हिचकिचाहट थी, वो पहले से काफी दूर हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे.
मुंबई:

देशभर में जिस राज्य महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं,  वहा की सरकार कोविड-19 वैक्सीन सीधे आयात करने की संभावना पर विचार कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा सके. यह जानकारी राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने एनडीटीवी से बात करते हुए दी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है कि उनके पास तीन सप्ताह में पूरी मुंबई में वैक्सीन लगाने का रोडमैप है. साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कीमत एक कारण नहीं है और राज्य सरकार जल्द से जल्द वैक्सीन खरीदने पर विचार कर रही है. 

आदित्य ठाकरे ने एनडीटीवी से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, 'अन्य राज्यों की तरह हम भी टीके के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हम मुंबई के लिए वैश्विक स्तर पर टीके की खरीद संभावना देख रहे हैं. अगर हम ऐसा कर लेते हैं तो मुंबई को लोगों को तीन सप्ताह के भीतर वैक्सीन लगाने का हमारे पास रोडमैप है.'

कोरोना वैक्सीनः मुंबई में लगातार दूसरे दिन लोगों को नहीं मिली कोवैक्सीन की खुराक

ठाकरे ने कहा कि सभी इसको लेकर काफी सकारात्मक हैं, क्योंकि वैक्सीन आने के बाद इसे लेकर जो हिचकिचाहट थी, वो पहले से काफी दूर हो गई है. उन्होंने साथ ही कहा, 'वैक्सीन को लेकर जो हिचकिचाहट थी वह जा चुकी है और लोग अब दोनों डोज लगवाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि यह अहम है.'

Advertisement

मुंबई में कोरोना के मामले तेजी के साथ घट रहे हैं. ठाकरे का कहना है, 'जब तक सभी भारतीयों को कोरोन वैक्सीन ना लग जाए, सभी भारतीय सुरक्षित नहीं हैं.'

Advertisement

'हमने देश में सफल पोलियो टीकाकरण किया पर मोदी सरकार वैक्सीन नहीं दे पा रही': लालू यादव 

इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से Co-WIN के अलावा दूसरे ऐप शुरू करने के लिए कहा है, क्योंकि एक समय में कई लोगों के वैक्सीन के लिए अप्वाइंटमेंट लेने में दिक्कत हो रही है. 

Advertisement

कोरोना के केस घटे लेकिन भारत में वायरस का नया वैरिएंट चिंता पैदा कर रहा : डब्ल्यूएचओ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें
Topics mentioned in this article