Maharashtra Corona Vaccination: कोविड-19 टीके की अब तक करीब दो करोड़ खुराकें दी गईं

महाराष्ट्र में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक कोविड-19 की करीब 1,91,73,383 खुराकें दी जा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
महाराष्ट्र में कोविड-19 टीके की अब तक करीब दो करोड़ खुराकें दी गईं।
मुंबई:

महाराष्ट्र में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक कोविड-19 की करीब 1,91,73,383 खुराकें दी जा चुकी हैं. राज्य सरकार के बृहस्पतिवार तक के आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि बुधवार को 3,16,506 लोगों को टीके की खुराकें दी गईं. वहीं, 45 साल से अधिक आयु वर्ग में करीब 1,37,186 लोगों को दूसरी खुराक दी गई जबकि इसी श्रेणी में 99,178 लोगों को पहली खुराक दी गई.

टीके की खुराकों की कमी का हवाला देकर, राज्य सरकार ने 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान को बुधवार को रोक दिया और कहा कि तमाम उपलब्ध भंडार का प्रयोग केवल 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए किया जाएगा. वहीं, स्वास्थ्य कर्मियों में अब तक 11,38,242 को पहली खुराक और 6,89,134 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई. इसके अलावा, अग्रिम मोर्चे के 15,51,670 कर्मियों को पहली और 6,79,527 कर्मियों को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं.

18-44 वर्ष के आयु वर्ग में 6,27,281 लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है. 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में जिनके लिए टीकाकरण पहले उपलब्ध कराया गया था, उनमें से 1,20,31,019 लोगों को पहली खुराक जबकि 24,56,510 लोगों को अब तक दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को कहा कि राज्य को 20 मई से और खुराकें मिल सकती हैं जिसके बाद अभियान में तेजी आ सकती है.

Advertisement

5 की बात : कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Shiv Sena Leader Murder Case: मुठभेड़ के बाद शिवसेना नेता की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार | BREAKING