संजय राउत ने PM मोदी पर दिया बयान, CM फडणवीस ने यूं किया पलटवार

महाराष्‍ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर संजय राउत पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 2029 में भी देश मोदी को पीएम के रूप में देखेगा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM फडणवीस का संजय राउत पर पलटवार
मुंबई:

शिवसेना (उद्धव गुट) नेता संजय राउत के पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अभी अगले कई सालों तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे. संजय राउत ने एक बयान में कहा था कि उम्र को लेकर पार्टी के अघोषित नियम के मुताबिक पीएम को रिटायर हो जाना चाहिए.

राउत ने दावा किया था कि मोदी रविवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को यह संदेश देने गए थे कि वह संन्यास ले रहे हैं. राउत के इस दावे पर फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा, 'अगले चुनाव (2029) में भी हम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे.'

राउत ने दावा किया था कि मोदी का उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से आएगा. इस पर फडणवीस ने कहा, 'हमारी संस्कृति में, जब पिता जीवित होता है, तो उत्तराधिकार पर बात करना अनुचित माना जाता है. वे जिसकी बात कर रहे हैं मुगल संस्कृति है. अभी उस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है.' नागपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरएसएस के वरिष्ठ नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने भी राउत को बयान को खारिज किया.

Featured Video Of The Day
Top News April 7: Prayagraj में गाजी मियां की दरगाह पर भगवा झंडा, हंगामा | Ram Navami 2025 | Sambhal