महाराष्ट्र में रिजल्‍ट से पहले CM की कुर्सी के लिए खींचतान... जानें महायुति, MVA में मुख्‍यमंत्री पद के कौन-कौन दावेदार

महाराष्‍ट्र में शनिवार को वोटों की गिनती होगी. महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों दावा कर रही हैं कि उनकी सरकार बनने जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महायुति, महाविकास अघाड़ी में CM पद के कई दावेदारों से बढ़ा विवाद
मुंबई:

महाराष्‍ट्र में वोटों की गिनती से पहले महायुति और महाविकास अघाड़ी के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि मुख्‍यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा? वोटों की गिनती शनिवार को होगी, तब पता चलेगा कि किस खेमे को जनता ने चुना है. लेकिन इससे पहले सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी के भीतर इस बात को लेकर मतभेद उभर आए हैं कि अगली सरकार का नेतृत्व कौन करेगा, क्योंकि दोनों खेमों के दल मुख्यमंत्री पद पर दावा कर रहे हैं.  

नाना पटोले के बयान से महाविकास अघाड़ी में बढ़ी चिंता

288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार शाम को मतदान समाप्त होने के बाद, सत्तारूढ़ और विपक्षी मोर्चों ने दावा करना शुरू कर दिया कि 23 नवंबर को वोटों की गिनती होने पर जनादेश उनके पक्ष में होगा. मतदान के तुरंत बाद, प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में एमवीए सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, मतदान के रुझान से पता चलता है कि कांग्रेस को नई विधानसभा में अधिकतम सीटें मिलेंगी. नाना पटोले की टिप्पणी सहयोगी शिवसेना (यूबीटी) को पसंद नहीं आई, जिसके नेता संजय राउत ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि एमवीए के बहुमत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री पद का चेहरा सभी गठबंधन सहयोगियों द्वारा संयुक्त रूप से तय किया जाएगा. राज्यसभा सांसद ने कहा कि अगर कांग्रेस आलाकमान ने पटोले से कहा है कि वह मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे, तो राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उसके शीर्ष नेताओं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा को इसकी घोषणा करनी चाहिए.

क्‍या शिंदे फिर होंगे महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री? 

एमवीए, जिसमें कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राकांपा (सपा) शामिल हैं और महायुति, जिसमें भाजपा, शिवसेना और राकांपा शामिल हैं, ने विश्वास जताया है कि शनिवार को वोटों की गिनती के बाद उनका गठबंधन अगली सरकार बनाएगा, जबकि अधिकांश एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि महायुति सत्ता बरकरार रखेगी, कुछ ने एमवीए का समर्थन किया है. महायुति की ओर से, शिवसेना विधायक और पार्टी प्रवक्ता संजय शिरसाट ने कहा कि विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चेहरे के रूप में लड़ा गया था. शिरसाट ने कहा, "मतदाताओं ने मतदान के माध्यम से शिंदे के लिए अपनी प्राथमिकता दिखाई है. मुझे लगता है कि यह (अगला मुख्यमंत्री बनना) शिंदे का अधिकार है और हमें विश्वास है कि वह अगले मुख्यमंत्री होंगे."

Advertisement

अजीत पवार का नाम भी आया आगे 

भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने शीर्ष पद के लिए उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पक्ष में बात की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर बीजेपी से कोई सीएम बन रहा है तो वह देवेंद्र फडणवीस ही होंगे." राकांपा नेता अमोल मितकारी ने इस प्रतिष्ठित पद के लिए अपनी पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का नाम आगे बढ़ाया. मितकरी ने कहा, "नतीजे जो भी हों, एनसीपी किंगमेकर होगी." मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर, फडणवीस ने कहा कि सभी तीन महायुति दल एक साथ बैठेंगे और एक "अच्छा निर्णय" लेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article