बिहार के जहानाबाद में महाराष्ट्र के व्यापारी लक्ष्मण शिंदे की हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में 12 आरोपियों को गिर फ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है. पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मॉब लिंचिंग और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि 12 अप्रैल को पुणे के कोथरूड के एक व्यापारी की पटना में अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पटना और पुणे पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाया था.
बिहार के जहानाबाद में तीन दिन पूर्व मिले एक अज्ञात शव की पहचान होते ही सूबे के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के पुणे के व्यवसायी लक्ष्मण शिंदे के रूप में हुई है. दरअसल तीन दिन पूर्व घोसी थाना क्षेत्र के NH-33 सड़क मार्ग पर झुनकी और मननपुर गांव के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. घोसी थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. हालांकि शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटी थी. इसी बीच सोमवार को पटना एयरपोर्ट की पुलिस ने शव की पहचान की.
हत्या को लेकर लगाए जा रहे थे कई कयास
शव की पहचान होने के बाद जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह सदर अस्पताल जाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी हासिल की. इस संबंध में एसपी ने बताया कि शनिवार की सुबह घोसी इलाके में लावारिस शव बरामद किया गया था, जिसका घोसी थाने में यूडी केस दर्ज किया गया था. आज सुबह शव की पहचान की गई. पटना एयरपोर्ट थाने में इसका केस भी दर्ज किया गया था.
इस घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. सूत्रों के अनुसार, साइबर अपराधियों ने व्यापारी को पटना बुलाकर अपहरण कर लिया गया था और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी गई. बहरहाल दूसरे प्रदेश के व्यापारी की हत्या और व्यापारी की पहचान होने के बाद पटना और जहानाबाद पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी थी.
तीन जिलों की पुलिस जांच में जुटी
इससे पहले, एसपी ने बताया कि इस केस के सिलसिले में पटना, जहानाबाद और नालंदा की पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है. जहां-जहां पर उन अपराधियों के मूवमेंट मिले है उन पर कार्रवाई भी चल रही है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी पटना एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुई है, जिसके कारण घटना की अधिकांश बातों को लेकर उसी थाने की पुलिस जांच कर रही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस जांच पड़ताल में जहानाबाद पुलिस हर संभव सहयोग करेगी. उन्होंने उम्मीद जताई थी कि जल्द ही मामले के खुलासे को लेकर सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे. एसपी ने बताया कि मृतक के परिजन भी पटना आ गए हैं. उन लोगों के जहानाबाद आने की संभावना है.