महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात नशे में धुत एक युवती ने काफी देर तक सड़क पर हंगामा किया.
पुणे:
महाराष्ट्र के पुणे में बीती रात नशे में धुत एक युवती ने काफी देर तक सड़क पर हंगामा किया. रात साढ़े 10 बजे के करीब पुणे में तिलक रोड के हिरबाग चौक पर महिला बीच सड़क पर आकर लेट गई और लोगों से कहने लगी कि मुझपर गाड़ी चढ़ाओ. युवती काफी देर तक यूं ही हंगामा करती रही.
युवती के इस हंगामे का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि युवती कभी सड़क पर लेटती तो कभी उठकर बैठ जाती और हाथों से इशारा करती कि उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाओ. हंगामे की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो पुलिस टीम ने उसे हिरासत में लिया.
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: क्या China, Mexico, Canada पर भारी टैरिफ़ भारत के लिए बड़ा मौका?