महाकुंभ : प्रयागराज की अर्थव्यवस्था में 200 से 300 फीसदी का बूस्ट, ऑटोमोबाइल-इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में बढ़ोत्तरी

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में बने 12 कॉरिडोर, संगम क्षेत्र में पक्के घाट के साथ आसपास के तीर्थ और पर्यटन स्थलों से शहर की कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी आगामी दिनों में भी टूरिज्म को बढ़ावा देगी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रयागराज:

महाकुंभ 2025 के दिव्य और भव्य आयोजन ने जहां एक ओर तीर्थराज प्रयाग का मान बढ़ाया है, तो साथ ही यह आयोजन आने वाले दिनों में प्रयागराज शहर की अर्थव्यवस्था में भी भारी बढ़ोतरी लाएगा. 45 दिनों तक चले महाकुंभ के आयोजन से प्रयागराज शहर में सबसे ज्यादा लाभ होटल, रेस्टोरेंट इंडस्ट्री, टूर एंड ट्रैवेल तथा खुदरा व्यापारियों को हुआ. लेकिन, महाकुंभ के बाद शहरवासियों की बढ़ी आय रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और लग्जरी आइटम्स के व्यापार को बढ़ावा देगी. 

ऐसा अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि महाकुंभ के आयोजन से बढ़ी आय फ्लो प्रयागराज की इकॉनमी में लगभग 200 से 300 फीसदी का बूस्ट ला सकता है. साथ ही सीएम योगी के विजन के मुताबिक प्रयागराज का आध्यात्मिक टूरिज्म महाकुंभ के बाद सामान्य दिनों में भी बढ़ने की उम्मीद है.

महाकुंभ का आयोजन आस्था और आध्यात्मिक उत्थान के साथ प्रयागराजवासियों के लिए आर्थिक तौर पर भी वरदान साबित हो रहा है. 45 दिनों तक शहर में चले भव्य आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु प्रयागराज आए. जिससे तात्कालिक रूप से शहर के होटल, रेस्टोरेंट, टूर एंड ट्रैवेल इंडस्ट्री समेत अनाज, सब्जी, गद्दे, बेड, फर्नीचर, टेंट के व्यवसायियों को 30 से 40 गुना मुनाफा हुआ. 

इसके साथ ही संगम क्षेत्र में नाव चालकों, ऑटो रिक्शा चालकों, ठेला-खोमचा लगाने वाले और जनरल मर्चेंट के दुकानदारों की भी अच्छी आमदनी हुई है. प्रयागराज व्यापार मंडल के जनरल सेक्रेटरी शिव शंकर सिंह का कहना है कि शहरवासियों की आय में हुई वृद्धि आने वाले दिनों में शहर की इकॉनमी को 200 से 300 फीसदी तक की बढ़ोतरी प्रदान कर सकती है.

व्यापार मंडल के जनरल सेक्रेटरी ने बताया कि शहरवासियों की महाकुंभ से बढ़ी आय का फ्लो जब स्थानीय बाजार में होगा तो इकॉनमी बूस्ट होगा. इसके चलते आने वाले दिनों में प्रयागराज में रियल स्टेट बाजार, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और लग्जरी गुड्स के बाजार में वृद्धि देखने को मिलेगी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी प्रदेश में आध्यात्मिक और डॉमेस्टिक टूरिज्म को बढ़ावा दे रहे हैं, प्रयागराज उनकी योजना के मुख्य शहर में है, जिसका लाभ आने वाले दिनों में भी शहर को जरूर मिलेगा. 

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में बने 12 कॉरिडोर, संगम क्षेत्र में पक्के घाट के साथ आसपास के तीर्थ और पर्यटन स्थलों से शहर की कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी आगामी दिनों में भी टूरिज्म को बढ़ावा देगी. इसका सीधा लाभ प्रयागराज और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में दिखाई देगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
OSCARS Award 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का समापन, अनोरा को मिले 5 ऑस्कर सम्मान
Topics mentioned in this article