महादेव बैटिंग ऐप के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर को हफ्तेभर में भारत लाया जा सकता है. दिसंबर 2023 में सौरभ चंद्राकर को UAE में हिरासत में ले लिया गया था तब से वो पुलिस कस्टडी में ही था. ईडी या प्रवर्तन निदेशालय के एक्शन पर 2023 में सौरभ को यूएई में डिटेन किया था. जानकारी के मुताबिक सौरभ चंद्राकर को करीब एक हफ्ते के अंदर भारत लाया जाएगा. ईडी की रिक्वेस्ट पर CBI और विदेश मंत्रालय ने ये कार्रवाई की है.
सौरभ चंद्राकर का प्रत्यर्पण अंतिम दौर में
सौरभ चंद्राकर का प्रत्यर्पण प्रक्रिया के अंतिम दौर में है. रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के बाद से ही दिसंबर 2023 में सौरभ चंद्राकर को UAE में हिरासत में ले लिया गया था तब से वो पुलिस कस्टडी में ही है. ED के एक्शन पर 2023 में सौरभ को डिटेन किया गया था. सौरभ चंद्राकर को दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के बीच सहमति बन चुकी है. सौरभ चंद्राकर करीब 5 हजार करोड़ की ठगी का मास्टरमाइंड है.
बॉलीवुड स्टार्स से भी हो चुकी है पूछताछ
महादेव बेटिंग ऐप में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के लिए बुलाया था. तू झूठी मैं मक्कार सितारों को कथित तौर पर ऐप को बढ़ावा देने के लिए भुगतान प्राप्त हुआ. उन्हें बेटिंग ऐप से प्राप्त धन के स्रोत के बारे में जानकारी देने के लिए बुलाया गया था. फरवरी में दुबई में एक शादी में परफॉर्म करने के बाद कपिल शर्मा, हुमा कुरेशी और हिना खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
इस मामले में ईडी का क्या खुलासा
ईडी ने खुलासा किया कि मशहूर हस्तियों को हवाला लेनदेन के जरिए भुगतान किया गया था. ईडी ने कहा कि शादी में परफॉर्म करने के लिए 17 बॉलीवुड हस्तियों को चार्टर्ड विमान से दुबई लाया गया था. इन सभी को कथित तौर पर हवाला के जरिए करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया था.