मध्‍य प्रदेश : भोपाल में बहन और भतीजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवक की हत्‍या

पुलिस ने बताया कि विवाद के बाद आरोपी विनोद ने पास में रखा पत्थर उठाया और पीड़ित के सिर में मार दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में महिलाओं को भी पीटा और मौके से भाग गया. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पुलिस ने आरोपी विनोद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. (प्रतीकात्‍मक)
भोपाल :

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अपनी बहन और भतीजी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ का विरोध करने पर 44 वर्षीय एक व्यक्ति की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया कि छेड़छाड़ के कारण यह घटना हुई. दूसरी ओर, कांग्रेस नेताओं ने शनिवार को मृतक के परिवार से मुलाकात के बाद दावा किया कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि व्यक्ति ने अपनी बहन और भतीजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया था.

मंगलवारा पुलिस थाने के प्रभारी संदीप पवार ने शनिवार को बताया कि घटना पुराने शहर में भोपाल टॉकीज ओवरब्रिज के पास गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे हुई.  उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान के बाद आरोपी विनोद ठाकुर (26) को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पवार ने बताया कि पीड़ित अमित सिरोलिया अपनी बहन और भतीजी के साथ गणेश विसर्जन का जुलूस देखने गया था. उन्होंने बताया कि तीन युवकों के बीच झगड़ा हो गया और उनमें से एक बाद में लड़कियों के पास बैठ गया. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि अमित ने व्यक्ति के वहां बैठने का विरोध किया जिससे विवाद बढ़ गया. पवार ने बताया कि विवाद के बाद आरोपी विनोद ने पास में रखा पत्थर उठाया और पीड़ित के सिर में मार दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में महिलाओं को भी पीटा और मौके से भाग गया. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पीड़ित को बाद में जब सरकारी हमीदिया अस्पताल ले जाया गया तो वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. 

Advertisement

शनिवार शाम को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक और पार्टी विधायक आरिफ मसूद पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद रागिनी नायक ने कहा कि बहन और भतीजी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर युवक की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा, अमित सिरोलिया की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह मामा और भाई होने का अपना कर्तव्य निभा रहा था. नायक ने कहा कि प्रदेश में आये दिन ऐसा हो रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा, अगर शिवराज सिंह चौहान ने मामा होने का फर्ज निभाया होता तो अमित की जान बच सकती थी. 

पवार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें :

* महाराष्ट्र: डेढ़ साल के मासूम बच्चे का अपहरण, पुलिस ने 12 घंटे में छुड़ाया
* जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, दो आतंकवादी ढेर
* गणपति विसर्जन के दौरान बिछड़े 22 बच्चों को मुंबई पुलिस ने उनके परिवारों से मिलवाया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mumbai Breaking News: मुंबई में हथियार के साथ पांच शूटर्स गिरफ्तार, क्या थी कोई साजिश | NDTV India