मध्य प्रदेश : जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मौत, चार अस्पताल में भर्ती

सांघी ने बताया कि यह सही है कि इन सभी की शराब पीने के बाद ही तबीयत खराब हुई और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि जिस युवक की अस्पताल में मौत हुई है, उसके शव का पोस्टमॉर्टम हुआ है और उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जहरीली शराब पीने के कारण दो युवकों की मौत हो गई और चार युवक बीमार हो गये (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ग्वालियर:

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने के कारण दो युवकों की मौत हो गई और चार युवक बीमार हो गये हैं. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. यह घटना ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के गांव चंदूपुरा की है. चंदूपुरा गांव ग्वालियर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर है. ग्वालियर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया, ‘‘ एक व्यक्ति की मौत तो दो दिन पहले गांव में ही हो गई थी, जबकि एक युवक की मौत बुधवार रात को अस्पताल में हुई है.'' उन्होंने कहा, ‘‘अभी चार युवक अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से दो की स्थिति में सुधार भी हो रहा है.'' सांघी ने बताया कि यह सही है कि इन सभी की शराब पीने के बाद ही तबीयत खराब हुई और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने कहा कि जिस युवक की अस्पताल में मौत हुई है, उसके शव का पोस्टमॉर्टम हुआ है और उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है.

मध्यप्रदेश: छतरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से चार की मौत, कई बीमार

इसी बीच, अस्पताल में भर्ती युवकों के साथ आए गांव के पूर्व जनपद सदस्य चौधरी जबर सिंह ने बताया, ‘‘होली के मौके पर गांव के ही कुछ युवक कहीं से शराब लेकर आए थे. शराब पीने के कारण दो दिन पहले एक युवक प्रदीप परिहार की मौत गांव में ही हो गई थी और पांच लोग बीमार हो गए. इसमें से दो युवकों को आंखों से कम दिखाई देने लगा.'' उन्होंने कहा कि सभी पांचों लोगों को तुरंत जयारोग्य अस्पताल ग्वालियर में लाया गया, लेकिन यहां पर विजय परिहार की मौत हो गई और चार युवक बंटी रजक, तेज सिंह जाटव, राकेश माहौर और चंद्रपाल बीमार हैं. सिंह ने बताया कि ये युवक शराब कहां से लेकर आए, इसका पता नहीं चला है. मध्य प्रदेश में पिछले साल अक्टूबर से लेकर अब तक 42 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है, जिनमें से उज्जैन जिले में 24, मुरैना जिले में 12, छतरपुर जिले में चार और ग्वालियर जिले में दो लोगों की मौत शामिल है.

Video: SC ने कहा- शराब पीने से हुई मौत पर इंश्योरेंस क्लेम नहीं मिलेगा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: उद्योग संघ PHDCCI ने बजट 2025-26 में Income Tax Rate घटाने की मांग रखी